ETV Bharat / city

लॉकडाउन: अलवर की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात, लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से लगी रोक - alwar bordes lockdown

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए सरकार ने लोगों की आवाजाही पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है. ऐसे में अलवर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने कहा जो व्यक्ति जहां पर है वो वहीं रहे.प्रशासन की तरफ से खाने की व्यवस्था की जाएगी.

alwar lock down, alwar bordes lockdown, अलवर की सीमाएं बंद, अलवर में लॉक डाउन
अलवर की सीमाओं को किया गया बंद
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 11:50 PM IST

अलवर. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया है. लॉक डाउन की घोषणा होने के 2 दिन बाद देश के विभिन्न राज्यों के रहने वाले मजदूर, गरीब और रेहड़ी पटरी वाले सहित बड़ी संख्या में लोग अपने घर को जाने लगे. ऐसे में ट्रेन और बस सेवा बंद होने के कारण लोग पैदल ही पलायन करने लगे. जिसके कारण कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया. इसलिए सरकार की तरफ से सभी तरह की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई. प्रदेश सरकार के आदेश के बाद अलवर की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल सीमाओं पर तैनात है.

अलवर की सीमाओं को किया गया बंद

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा जो लोग जहां पर है, वो वहीं रुक जाए. सभी को खाने की सुविधा प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार के आदेश पर शुरुआत में बसों की मदद से लोगों को उनके राज्यों की सीमाओं तक पहुंचाया गया था. लेकिन इससे संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया. इसलिए सरकार ने तुरंत इस व्यवस्था को रोकने के निर्देश दिए और सभी को जिस जगह पर है वहीं पर रुकने के निर्देश दिए.

ये पढ़ें- Corona से गांव की सुरक्षा में प्रहरी बने युवा, सड़क पर लिखवाया स्लोगन- प्रवेश मना है

अलवर में प्रशासन की तरफ से सभी लोगों को भोजन और राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है. सभी सीमाओं पर पुलिस के साथ मेडिकल टीमों को भी तैनात कर दिया गया है. आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड लिखा जा रहा है. उसकी जांच की जा रही है। तो वहीं उसके हाथ पर विशेष इंक वाली मोहर लगाई जा रही है। जिससे उसकी पहचान हो सके.

अलवर. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया है. लॉक डाउन की घोषणा होने के 2 दिन बाद देश के विभिन्न राज्यों के रहने वाले मजदूर, गरीब और रेहड़ी पटरी वाले सहित बड़ी संख्या में लोग अपने घर को जाने लगे. ऐसे में ट्रेन और बस सेवा बंद होने के कारण लोग पैदल ही पलायन करने लगे. जिसके कारण कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया. इसलिए सरकार की तरफ से सभी तरह की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई. प्रदेश सरकार के आदेश के बाद अलवर की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल सीमाओं पर तैनात है.

अलवर की सीमाओं को किया गया बंद

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा जो लोग जहां पर है, वो वहीं रुक जाए. सभी को खाने की सुविधा प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार के आदेश पर शुरुआत में बसों की मदद से लोगों को उनके राज्यों की सीमाओं तक पहुंचाया गया था. लेकिन इससे संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया. इसलिए सरकार ने तुरंत इस व्यवस्था को रोकने के निर्देश दिए और सभी को जिस जगह पर है वहीं पर रुकने के निर्देश दिए.

ये पढ़ें- Corona से गांव की सुरक्षा में प्रहरी बने युवा, सड़क पर लिखवाया स्लोगन- प्रवेश मना है

अलवर में प्रशासन की तरफ से सभी लोगों को भोजन और राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है. सभी सीमाओं पर पुलिस के साथ मेडिकल टीमों को भी तैनात कर दिया गया है. आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड लिखा जा रहा है. उसकी जांच की जा रही है। तो वहीं उसके हाथ पर विशेष इंक वाली मोहर लगाई जा रही है। जिससे उसकी पहचान हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.