रामगढ़ (अलवर). ओवरलोड डस्ट से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार मां और बेटे को टक्कर मार दी. यह हादसा खेरली कस्बे के समौची फाटक पर हुआ है. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, खेरली कस्बे के समौची फाटक पर बाइक से जा रहे मां और बेटे को ओवरलोड डस्ट से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मारी दी, जिससे बाइक सवार चन्द्रेश पुत्र यादराम निवासी सुडियान घायल हो गया. वहीं गोमती (60) पत्नी यादराम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें: Biodiesel टैंकर से टकराया फलों से भरा मिनी ट्रक, हाइवे पर धधकी आग
सूचना के बाद मौके पर पहुंची कस्बा थाना पुलिस ने घायल युवक चन्द्रेश और उसकी मां गोमती को रेफरल अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पर चिकित्सकों ने चन्द्रेश को प्राथमिकी उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं भीड़ का फायदा देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है.
बाइक सवार व्यक्ति की मौत
अलवर शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकानी-अलवर सड़क मार्ग पर करौली का बाग स्टैंड के पास थार जीप की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. थाना पुलिस ने मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
सदर थाने के हेड कांस्टेबल सुंदरलाल ने बताया, बलदेवबास गांव निवासी 70 वर्षीय दीवानचंद गुरुवार देर शाम अपनी बाइक पर सवार होकर चिकानी से होते हुए अलवर अपने गांव आ रहे थे. इस दौरान करौली का बाग स्टैंड के पास शराब ठेकेदार की थार जीप के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में दीवानचंद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें गंभीर हालत होने के कारण अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: सीकर: नीमकाथाना में डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है. लेकिन मौका पाकर ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच की जा रही है. मृतक दीवानचंद खेती-बाड़ी का कार्य करता था.
ईंट भट्टे पर एक मजदूर की मौत
अलवर में खेड़ली थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बहरामपुर में ईंट भट्टे पर एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. शव को अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल पर लेकर आए और घर पर पटककर भाग गए. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव भट्टे पर ले जाकर रख दिया. इसके बाद सूचना पर खेड़ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रात में समझाइश कर शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
जानकारी के मुताबिक, रूपा कोली पुत्र रामकिशन रामपुर में अपने मामा के घर पर रहता था. वह कुछ दिनों से रामपुरा रोड स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था. घर में वह अकेला रहता था. ग्रामीणों ने बताया, गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और उसको घर के कमरे में पटक कर चले गए. आसपास के लोगों को संदेह हुआ तो घर के भीतर गए और देखा कि वह मृत पड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: ट्रक और बाइक की टक्कर में मां-बेटी की मौत, पिता जख्मी
उन्होंने रूपा के मामा के लड़के धर्मपाल और अन्य लोगों को सूचना दी. हत्या की आशंका से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया, जिसके बाद ग्रामीण सबको लेकर ईंट भट्टे पर पहुंच गए. यहां विरोध जताने लगे, जिसके बाद मामले की सूचना मिलने पर खेड़ली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मौके से लाकर कस्बे के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान होने से मामला संदिग्ध हो गया है. इधर, मामले को लेकर लक्ष्मणगढ़ सीओ राजेश शर्मा रात में खेड़ली पहुंचकर मामले की जानकारी लिए.