किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक साल से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड (अति वांछित) इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त तीन हजार रुपए का इनामी बदमाश था.
पुलिस ने बताया कि फरार चल रहा इनामी बदमाश फारूक कई मामलों में वांछित अपराधी है. इसकी धरपकड़ के लिए उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन में किशनगढ़बास थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि फारूक पिछले एक साल से अधिक समय से हरियाणा के मेवात में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था. हालांकि वह बीच-बीच में अपने ठिकाने भी बदलता रहा.
यह भी पढ़ेंः चूरू: वारदात के 17 घंटे के भीतर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान को दबोचा
थानाधिकारी ने बताया कि फारूक के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में होने की गुप्त सूचना मिली. सूचना पर गठित टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फारूक पुत्र अहमद को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
पुलिस ने बताया कि फारूक जिला स्तर के टेन मोस्ट सक्रिय अपराधियों में शामिल रहा है. इसके ऊपर गो तस्करी, अवैध कब्जा जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फारूक तीन हजार रुपए का इनामी बदमाश था.