अलवर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया. इस बार परीक्षा परिणाम में नंबरों की बारिश हुई है. अलवर जिले में ज्यादातर विद्यार्थियों के अंक 100 में से 100 आए हैं. इससे सभी बच्चे और अभिभावक खुश हैं. इस परीक्षा में कुल 52 हजार 383 विद्यार्थी शामिल थे जिसमें से 52 हजार 78 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए और 14 सेकेंड डिवीजन उत्तीर्ण हुए हैं.
जिले का कला का परीक्षा परिणाम 99.28 प्रतिशत रहा है. इस बार 12वीं में कुल 34 हजार 548 विद्यार्थी रहे जिसमें से 34 हजार 298 उत्तीर्ण हुए. कला संकाय की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 17 हजार 302 थी जिसमें से 17 हजार 128 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इस हिसाब से छात्रों का परिणाम 99.05 प्रतिशत रहा है. इसी प्रकार लड़कियों की संख्या 17 हजार 246 थी.इसमें से 17 हजार 156 प्रथम श्रेणी से पास हुईं.
पढ़ें-RBSE 12th Result 2021: 12वीं बोर्ड कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का रिजल्ट जारी
इस हिसाब से लड़कियों का परीक्षा परिणाम 99.50 प्रतिशत रहा है. इसी तरह से कामर्स का परीक्षा का परिणाम 99. 92 प्रतिशत रहा. इस हिसाब से कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों की कुल संख्या 1282 थी जिसमें 813 छात्र थे जिनमें से 812 उत्तीर्ण हुए. यह सब फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं.
जिले का परिणाम 99.88 प्रतिशत रहा. लड़कियों की संख्या 469 थीं और सभी प्रथम श्रेणी में पास हो गईं. इस हिसाब से लड़कियों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. कक्षा 12वीं का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम अलग रहा जिसमें कुल 11 हजार 261 छात्र थे. सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इसी प्रकार कुल लड़कियों 5 हजार 255 ने परीक्षा दी जिसमें से 5 हजार 238 प्रथम श्रेणी में आई. इस हिसाब से इनका परीक्षा परिणाम 99.68 प्रतिशत रहा.