अलवर. सरिस्का में नए गांव जोड़ने का विधायक कांति प्रसाद मीणा ने विरोध किया है. उनका कहना है कि सरिस्का में गांव जोड़ने से पशुधन प्रभावित होगा. सरिस्का में पशुओं को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. यहां के लोग जमीनों का विचार नहीं कर सकेंगे.
कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि सरिस्का में बसे गांवों को पहले ही मूलभूत सुविधाओं की कमी है. सरकार उनको विस्थापित नहीं कर सकी ना वहां मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ. जिसके अनेक गांव के लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. विधायक ने कहा कि जब दर्रा अभयारण्य में एलिवेटेड रोड बन सकता है तो यहां क्यों नहीं. असल में अलवर में सांसद व विधायक कमजोर हैं, फिर भी अब हम इस मसले को केंद्र सरकार तक लेकर जाएंगे.
पढ़ें : जब एक मंच पर साथ आए धूर विरोधी भाजपा-कांग्रेस के नेता, शहीदों को नमन करते सभी के झुके सिर
केंद्र सरकार के जरिए 4 मार्च 2021 को सरिस्का में 116 नए गांव जोड़ने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इससे सरिस्का से लगने वाले गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. उनके यहां भी अब विकास के काम नहीं होंगे. जमीनों का बेचान नहीं हो सकेगा. विधायक का कहना है कि नए गांव जोड़ने से सरिस्का का क्षेत्र बढ़ गया है. इससे पर्यटको पर तो कोई असर नहीं पड़ता है, लेकिन यहां के गांव के लोगो के सामने मुश्किल खड़ी हो जाएगी वे अपनी मनमर्जी से न जमीनों का उपयोग कर सकेंगे ना उनका बेचान कर पाएंगे.