अलवर. बानसूर क्षेत्र में हमीरपुर वन विभाग की चौकी पर शनिवार देर रात कुछ लोगों ने वन विभाग की चौकी पर तैनात दो होमगार्ड पर हमला (miscreants attacked 2 home guards) कर दिया. हमले में 2 लोग घायल हो गए. हमले के बाद आरोपियों ने हथियार दिखाकर वन कर्मियों के हथियार लूटने का प्रयास किया. लेकिन शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए. दोनों घायल वन कर्मियों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है.
सरिस्का के रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने बताया कि बानसूर क्षेत्र के हमीरपुर चौकी पर बॉर्डर होमगार्ड जलाल खान और होमगार्ड नंदकिशोर शनिवार रात को ड्यूटी कर रहे थे. रात करीब 11 बजे के बाद अचानक एक पिकअप गाड़ी वन विभाग की चौकी के पास आकर रुकी और उसमें से कुछ लोग तेज-तेज आवाज देने लगे और गेट खोलने के लिए बोलने लगे. जैसे ही वन कर्मियों ने बाहर जाकर देखा तभी उनके पीछे से एक और गाड़ी आई. जिसमें से कुछ लोग उतरे और वन कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- Alwar Police Action : होटल मालिक से फिरौती मांगने के मामले में एक बदमाश गिरफ्तार
हमले के दौरान जलाल खान और नंदकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए. नंदकिशोर के सिर में टांके आए हैं और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई हैं. जबकि जलाल खान के सिर पर गंभीर चोट आई है. आरोपियों ने हथियार के बल पर वन कर्मियों के हथियार लूटने के प्रयास किए, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली. हंगामा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए. वन कर्मियों ने मामले की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बानसूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर दोनों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर किया गया.
रेंजर ने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा की घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.