अलवरः जिला पहुंचे मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि प्रदेश में किसानों को 6 घंटे और आम उपभोक्ता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए लगातार सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं.
सुबह और शाम के समय कभी-कभी बिजली की थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है. वैसे प्रदेश के पास जरूरत के हिसाब से पर्याप्त बिजली है. उन्होंने कहा कि धनड़ा में 946 मेगा वाट बिजली मिल रही है, तो वहीं सूरतगढ़ में सुपर थर्मल पावर प्लांट पर काम चल रहा है. इसके अलावा सरकार की तरफ से सोलर एनर्जी के माध्यम से 6000 मेगा वाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य तैयार किया गया है. जिसके तहत लगातार सरकार की तरफ से सभी सरकारी भवनों और अन्य जगहों पर सोलर सिस्टम लगाए जा रहे हैं, तो वहीं लोगों को भी सोलर सिस्टम लगवाने पर विशेष छूट दी जा रही है. जिससे लोग ज्यादा ज्यादा सोलन काम में लेने बिजली की बचत हो सके.
उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में पर्याप्त बिजली है. जरूरत के हिसाब से प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है और लोगों को बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि आम आदमी के साथ सहित सभी वर्ग को पर्याप्त साधन उपलब्ध हो सके.
कांग्रेस राज में होने लगी FIR दर्ज, पहले नहीं होती थी
अलवर जिले में तेजी से बढ़ रहे क्राइम की ग्राफ पर बोलते हुए जिला पहुंचे मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा कि पहले लोगों की एफआईआर दर्ज नहीं होती थी. अब कांग्रेस राज में लोगों की एफआईआर दर्ज होती है और सुनवाई भी होती है. सरकार ने सभी एसपी की पावर बढ़ाई है. वो अपने स्तर पर मामले की सुनवाई कर सकते हैं. तो वहीं उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा जब वो पढ़ाई करते थे, तो स्कूल में पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाता था. लेकिन आज के बच्चे मोबाइल व टीवी में घुसे रहते हैं. समाज के लोगों को अपराध व अपराधियों के खिलाफ खड़े होने की आवश्यकता है.
भाजपा में हैं फूट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट में आपसी फूट के सवाल पर उन्होंन कहा कि फूट भाजपा में है. हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बने पूनिया का वसुंधरा राजे विरोध कर रही है. लेकिन उसके बाद भी वो प्रदेश अध्यक्ष बने हैं.