अलवर. शहर में चारों तरफ निकाय चुनाव की हलचल नजर आने लगी है. हर कोई चुनाव प्रचार व चुनावी हलचल में नजर आ रहा है. चुनाव में भाग ले रहे नेता सभाएं कर लोगों से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. इन सबके बीच अलवर की जनता किसे वोट देगी यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने शहर का जायजा लिया.
शहर के वार्ड नंबर 23, 29 सहित विभिन्न वार्डों में लोगों से बातचीत की गई. इस दौरान वार्ड संख्या 29 की महिलाओं ने कहा कि जो पार्षद उनको पानी सप्लाई का वादा करेगा व उनके लिए पानी लाएगा, उन्हें ही वे वोट देंगी.
महिलाओं ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या अलवर में पानी की है. बिना पानी के घर चलाना मुश्किल होता है. तो वहीं कुछ महिलाओं ने कहा शहर में हालात खराब हैं. सफाई नहीं होती, चारों तरफ कचरा जमा रहता है.
जबकि युवाओं ने अपनी राय रखते हुए कहा कि पार्षद ऐसा होना चाहिए जो उनके साथ हमेशा खड़ा रहे. उनकी समस्या में उनका साथ दे और वार्ड में बेहतर काम कर सके. कुछ लोगों ने कहा कि समय पर राशन नहीं मिलता व बुजुर्गों को पेंशन में भी खासी परेशानी होती है.
पढ़ेंः पक्षियों की कब्रगाह बनी सांभर झील, अब तक काल के गाल में समाए हजारों परिंदे
ऐसे में बुजुर्गों को पेंशन व राशन की खासी आवश्यकता है. इसलिए पार्षद का चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होगा. लोगों ने कहा पार्टी कोई मायने नहीं रखती आज के समय में उम्मीदवार प्रमुख होना चाहिए.