अलवर. शहर के लोग नौकरी के लिए देश के विभिन्न राज्य में जाते हैं. लॉकडाउन के दौरान लोगों का घर लौटने का सिलसिला जारी है. हाल ही के आंकड़ों पर नजर डालें, तो मई माह में अब तक 20 हजार से अधिक लोग अलवर में अपने घर लौटे हैं. इसमें महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है.
इसके अलावा दिल्ली, गुजरात प्रदेश के विभिन्न राज्यों से लगातार लोग घर आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इनमें से 1300 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. इनमें 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि लगातार सभी प्रवासी श्रमिकों पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की नजर बनी हुई है.
पढ़ेंः अलवर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, सभी प्रवासी श्रमिक
लोगों की बड़ी संख्या में पॉजिटिव आने से अब सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है. 21 मई को जिले में चार पॉजिटिव मरीज सामने आए. इनमें से दो महाराष्ट्र के मुंबई के हैं. इसके अलावा एक अन्य पॉजिटिव मरीज भी महाराष्ट्र से लौटा था. इसके अलावा पहले भी महाराष्ट्र आए चार अन्य लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं.
पढ़ेंः ईटीवी भारत से बोले पूनिया...कहा- शासन नहीं संभल रहा तो राष्ट्रपति शासन के लिए रजामंद हो जाएं गहलोत
हालांकि दिल्ली से आने जाने वाले कई वाहन चालक पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ज्यादा लोगों की सैंपल लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की मानें तो जितने लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. उतने लोगों की स्क्रीनिंग हो सकेगी. ऐसे में साफ है कि घर लौटने वाले प्रवासी श्रमिक अलवर के लिए परेशानी बन सकते हैं.