अलवर. अवैध खनन में लिप्त अलवर के एमआईए थाना प्रभारी व दो कांस्टेबल को पुलिस ने निलंबित कर दिया है. अलवर अवैध खनन के लिए पूरे देश में बदनाम है. आए दिन अवैध खनन के नए मामले सामने आते हैं. बीते दिनों अलवर के घेगोली गांव में पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन माफियाओं को पकड़ा व बड़ी संख्या में अवैध खनन में काम आने वाले वाहन व सामग्री बरामद की थी.
पढ़ेंः आपस में लड़कर एक दूसरे के पोस्टर फाड़ने वाली बीजेपी कांग्रेस के सामने क्या लड़ेगी : डोटासरा
पुलिस व खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 6 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता सामने आ रही थी. थानाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से अवैध खनन का खेल चल रहा था. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे. डिप्टी एसपी विकास सांगवान ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की और रिपोर्ट एसपी को दी.
रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक ने एमआईए थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव और दो पुलिस कांस्टेबल निलंबित कर दिया है. एसपी ने कहा कि मामले की अभी जांच चल रही है. अगर किसी और की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे. अलवर जिले में खुलेआम अवैध खनन का खेल चल रहा है. अवैध खनन के लिए अलवर पूरे देश में बदनाम है.
पढ़ेंः हत्यारी बहू : नोकझोंक से परेशान होकर सास पर किए चाकू से कई वार, मौत
पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में पुलिस के संरक्षण में अवैध खनन के खेल का खुलासा हुआ है. इस पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने एमआईए थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव और दो कांस्टेबल मूलाराम और निजामुद्दीन को निलंबित कर दिया है. एसपी ने कहा कि मामले की अभी जांच पड़ताल चल रही है. इस पूरे मामले की हाई लेवल जांच की जा रही है. राजगढ़ डिप्टी एसपी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. अगर किसी और की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे. अलवर जिले में खुलेआम अवैध खनन का खेल चल रहा है.
डीजी को मिली थी लिखित शिकायत
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पुलिस के डीजी को अवैध खनन की शिकायतें मिली थी. शिकायतकर्ताओं ने अवैध खनन के दस्तावेज भी पुलिस के आला अधिकारियों को उपलब्ध कराए थे. साथ ही पूरे अवैध खनन के मामलों में पुलिसकर्मियों के शामिल होने की भी जानकारी आला अधिकारियों को दी गई थी.
29 वाहन किए गए थे जब्त
पुलिस और खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए 29 वाहनों को जब्त किया है. इसमें टैक्टर ट्रॉली, जेसीबी और अन्य खनन में काम आने वाली मशीन जब्त की गई.
प्रत्येक विधानसभा में बनी हुई है एसआईटी
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अलग एसआईटी बनी हुई है. प्रत्येक एसआईटी टीम में पुलिस खनन विभाग वन विभाग और रेवेन्यू विभाग के अधिकारी शामिल हैं. लगातार एसआईटी जांच पड़ताल कर रही है और कार्रवाई भी की जाती है. इसके अलावा अलवर जिले में चल रहे अन्य जगह पर अवैध खनन के खेल को रोकने के प्रयास भी पुलिस की तरफ से किए जा रहे हैं.