अलवर. वैसे तो भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देश के अलग-अलग शहरों में निकलती है, लेकिन अलवर की रथ यात्रा सबसे अलग रहती है. अलवर में भगवान जगन्नाथ और जानकी जी का विवाह होता है. विवाह की सारी रस्में होती है. तीन दिनों तक मेला भरता है. अलवर के अलावा आसपास के राज्यों के शहरों से लाखों लोग भगवान जगन्नाथ और जानकी जी के दर्शन के लिए आते हैं.
मेले के दूसरे दिन रविवार को पुराना कटरा स्थित जगन्नाथ मंदिर से माता जानकी जी की सवारी निकली, जो रूपबास स्थित मेला स्थल पर पहुंची. रात को भगवान जगन्नाथ जानकी जी के विवाह की रस में हुई. भगवान जगन्नाथ ने जानकी जी के साथ सात फेरे लिए. इस दौरान हजारों लोगों ने मां जानकी जी का कन्यादान किया. जगन्नाथ मेले के दौरान होने वाले यह कार्यक्रम अलवर के सबसे बड़े स्थानीय कार्यक्रम के रूप में मनाए जाते हैं.
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का इतिहास दौ सौ साल पुराना: अलवर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा और मेले का ढाई सौ साल पुराना इतिहास है. भगवान जगन्नाथ का अलवर में विवाह होता है. यह कार्यक्रम देश में सबसे अलग है. अन्य जगहों पर केवल रथ यात्रा निकलती है. भगवान जगन्नाथ के विवाह के रस्म 15 दिनों तक चलती है 3 दिनों तक रूपवास में मेला भरता है शहर के पुराना कटला स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली. उसके 1 दिन बाद रविवार को माता जानकी जी की सुबह जगन्नाथ मंदिर से यात्रा रवाना हुई. जो दोपहर बाद मेला स्थल स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंची. रात को विवाह की रस में हुई भगवान जगन्नाथ ने माता जानकी जी के साथ सात फेरे लिए इस दौरान विवाह में शामिल हुए हजारों लोगों ने कन्यादान किया भगवान जगन्नाथ पर जानकी जी का विवाह देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं.
विवाह की तरह इस विवाह में सारी रस्में होती हैं: विवाह की तरह इस विवाह में भी सभी रस्में होती हैं. विवाह के बाद सोमवार को गाजी बाजी के साथ भगवान जगन्नाथ जानकी जी के साथ वापस मंदिर लौटेंगे. रथयात्रा के लौटने के दौरान लाखों लोग जगह-जगह रथ यात्रा का स्वागत करेंगे भगवान जगन्नाथ पर जानकी जी के दर्शन करेंगे. शहर में भगवान जगन्नाथ की बहुत मान्यता है. इसलिए मेले में जिले भर के अलावा देश भर से लोग वरमाला महोत्सव को देखने के लिए आते हैं. बाकायदा विवाह की सभी रस्में निभाई जाती हैं. इसके बाद जब भगवान जगन्नाथ मैया जानकी को लेकर मंदिर लौटेंगे.
रास्ते में भारी भीड़ रथयात्रा को देखने के लिए उमड़ती है. रूपबास से जगन्नाथ मंदिर तक के रथयात्रा के रूट पर प्याऊ, भण्डारा, विभिन्न प्रकार की दुकानें लगती हैं. मंदिर में महिला श्रद्धालुओं की ओर से वैवाहिक मंगल गीत गाए जा रहे हैं. इस दौरान महिला श्रद्धालु खुशी से नाचकर विवाह की रस्में पूरी कर रही हैं. बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु मंदिर में रोजाना सत्संग कीर्तन कर रही हैं.
जानकी जी कि रथयात्रा के दौरान 500 महिलाएं कलश लेकर निकली साथ ही नाच गाकर महिलाओं ने जश्न मनाया. इस मौके पर पुलिस बैंड और कई आकर्षण झांकियां निकाली गई. मंदिर के पुजारियों ने बताया यह मौका खास होता है. अलवर का सबसे बड़ा स्थानीय कार्यक्रम है. इसलिए जिला कलेक्टर की तरफ से 1 दिन का अवकाश रखा जाता है.