अलवर. राज्य सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम थाम के लिए चलाए जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत शनिवार को अलवर के घंटाघर चौक पर मास्क और बिस्किट का वितरण किया गया. यह मास्क और बिस्किट चूड़ी मार्केट व्यापारी मंडल द्वारा उपलब्ध कराए गए. मास्क वितरण कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा और व्यापार मंडल के सदस्य भी शामिल हुए. इस मास्क वितरण प्रोग्राम में स्वयं अतिरिक्त जिला कलेक्टर और एसपी ने लोगों को मास्क पहनाए और वितरित किए.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को एक जन आंदोलन बनाने की जरूरत है. तभी कोरोना से जीता जा सकता है. क्योंकि जब तक कोई वैक्सीन नहीं आती, तब तक मास्क ही इसका सबसे बड़ा बचाव है.
दोनों अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन भी यही चाहता है कि लोग खुद-ब-खुद मास्क की जरूरत को समझे और यह लोगों का अपना आंदोलन बने. उन्होंने कहा सरकार इसी जरूरत को ध्यान में रखकर रोजाना मास्क का वितरण कर रही है और इसमें विभिन्न संगठन भी पूरा योगदान दे रहे हैं.
पढ़ेंः धोखाधड़ी के आरोप में शक्ति भोग आटा कंपनी के एमडी व उसके दोनों बेटे गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि घर से जब भी निकले तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें. क्योंकि कोरोना के इस काल में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही वैक्सीन का काम कर रही है. अपने आसपास के लोगों को भी इस अभियान के प्रति जागरूक करें. उन्होंने कहा कि सरकार और सामाजिक संस्थाओं के द्वारा हर व्यक्ति को फ्री में मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे अपने आप को सुरक्षित रखें और अपनों को सुरक्षित रखें.