अलवर. अलवर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में एक करोड़ मास्क बांटने का फैसला लिया है. अलवर में इस अभियान की शुरुआत मंत्री ममता भूपेश ने की. उन्होंने मास्क वितरण के साथ ही वाहन रैली को रवाना किया और अलवर के कंपनी बाग में पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर इस बीमारी से बचना है, तो मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग करना होगा.
एनसीआर का हिस्सा होने के साथ ही अलवर राजस्थान की औद्योगिक राजधानी है. प्रतिदिन हजारों लाखों लोग रोजगार के लिए अलवर आते हैं और अलवर से विभिन्न राज्यों में जाते हैं. देश-विदेश में अलवर की खास पहचान है. अलवर में जनसंख्या घनत्व राजस्थान के अन्य शहरों की तुलना में ज्यादा है. ऐसे में अलवर में मौसमी बीमारियों का प्रभाव ज्यादा रहता है. कोरोना के अलवर में अब तक 14 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं राजस्थान में जयपुर और जोधपुर के बाद अलवर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. जिले में बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे प्रदेश में नो मास्क नो प्रवेश का अभियान शुरू किया है. इस अभियान की शुरुआत शनिवार को प्रदेश सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने की.
मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं. लोग अब भी गंभीर नहीं हैं, बिना मास के घूमते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं. इसलिए बिगड़ते हालातों को देखते हुए पूरे प्रदेश में एक करोड़ मास्क बांटने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना वायरस से बचना है तो मास्क का उपयोग करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी और सैनिटाइजर काम में लेना होगा. इन चीजों का उपचार ही इस बीमारी का उपचार है. इस बीमारी दवा नहीं है. ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अगर हम अक्टूबर माह के 4 सप्ताह सभी लोग मास्क का उपयोग करेंगे तो कोरोना पर नियंत्रण पा सकते हैं. प्रदेश में न्यायालय के आदेश पर चुनाव हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 2,150 नए मामले आए सामने, 14 मौत...कुल आंकड़ा 1,41,846
हालांकि चुनाव के दौरान प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. मंत्री ममता भूपेश में नंगली सर्किल से वाहन रैली को रवाना कियाय इस दौरान रामगढ़ की विधायक साफिया खान, थानागाजी विधायक कांति लाल मीणा जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री ममता भूपेश ने इस दौरान अलवर की कंपनी बाग में पौधारोपण किया. उन्होंने कहा कि इस समय लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. उनकी जागरूकता ही उनको बता सकती है. उन्होंने अलवर के भामाशाह हो का आह्वान करते हुए ज्यादा ज्यादा मास्क वितरित करने की बात कही.