अलवर. जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टहड़का में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. थाना पुलिस द्वारा मृतक विवाहिता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतका के परिजनों (पीहर पक्ष) ने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतक के चाचा राजकुमार जाट ने बताया कि उसकी भतीजी ज्योति जाट की शादी मई 2016 में ग्राम खजूरी बावल हरियाणा में हुई थी. ज्योति के पिता की मौत हो चुकी है और शादी के बाद से ही पति कैलाश सहित ससुराल पक्ष ससुर, जेठ और जेठानी 11 लाख नगद रुपए की डिमांड कर रहे थे. जबकि शादी में फोर व्हीलर गाड़ी दी गई थी. जिसके चलते कई बार उसे प्रताड़ित किया जाता था. ज्योति का पति कैलाश सेना में नौकरी करता है. जिसने कागजातों में भी ज्योति का नाम पत्नी के रूप में नहीं दर्ज करवाया था और आए दिन उसे परेशान किया जाता था.
पढ़ेंः राजसमंदः तलाब में नहाने गए 2 बच्चे गहरे पाना में समाए, मौत
वहीं 4 साल शादी को होने के बाद ज्योति को कोई संतान नहीं हुई थी तो ज्योति का ससुर 21 अक्टूबर को उसे टहड़का छोड़ कर गया था. मृतका को उसके पति और सास ने दवाई की पुड़िया दी और कहा कि यह पीहर जाकर दवाई ले लेना. जिसको खाने के बाद उसके संतान हो जाएगी. इसके बाद ज्योति ने शनिवार रात 8 बजे वह दवा खा ली जिसके बाद उसे चक्कर आने लगे और वह अचेत हो गई.
इसके बाद उसे ततारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे अलवर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी आज रविवार को मौत हो गई. पीहर पक्ष का कहना है कि उन्हें शक है कि दवाई के रूप में ससुराल वालों ने उसे जहर दिया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.