अलवर. सदर थाना क्षेत्र के गांव सिरमोली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित महिला की मौत हो गई है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज नहीं देने के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
अलवर के सदर थाना इलाके में असमीना पत्नी खुर्शेद की मौत हो गई. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर देहज को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाहिता की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. मृतका के परिजनों ने बाताया की ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट भी की जाती थी.
पढ़ें. जैसलमेर में स्कूल के पहले दिन ही बच्चों को सजा, मासूमों को चिलचिलाती धूप में ग्राउंड में बैठाया
मृतका के भाई जब्बार ने बताया कि उसकी बहन असमीना की शादी सिरमोली निवासी खुर्शेद के साथ करीब 10 साल पूर्व हुई थी. तभी से दहेज में कार की मांग की जा रही थी. कार नहीं देने पर उसकी बहन से मारपीट की जाती थी.
बीती रात उसकी बहन की हत्या कर शव को पति खुर्शेद ओर उसके परिवार के लोगों ने कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस को मामले में कोई अहम सुराग नहीं मिले हैं.