अलवर. जिले के रामगढ़ के ओडेला गांव स्थित मानकी में खनन कार्य के दौरान ब्लास्ट किया गया. घटना में कई लोगों के साथ दो पोकलेन मशीन और चार से पांच डंपर भी दब गए हैं. खनन कार्य के दौरान कई मजदूर काम कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया.
अभी तक 4 से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सभी का उपचार पास के अस्पताल में चल रहा है. सभी को मामूली चोटें आईं हैं जबकि अभी पत्थरों के नीचे कई लोगों के दबे होने की सूचना है.
पढ़ें: जोधपुर में सड़क हादसा: गाड़ी का टायर फटने से पलटी गाड़ी, 2 महिलाओं की मौत 3 घायल
अलवर के रामगढ़ के मानकी क्षेत्र में क्रशर व खनन कार्य के लिए खातेदारी खनन विभाग की तरफ से जारी की गई है. यहां लाल पत्थर निकालने का काम चलता है. गुरुवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास अचानक खनन कार्य में लगे मजदूरों ने पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्ट किया. ब्लास्ट के बाद पत्थर नीचे की तरफ गिर गए. नीचे दो पोकलेन मशीन, चार से पांच डंपर वाहन खड़े हुए थे. सभी में ड्राइवर और मजदूर काम कर रहे थे.
पढ़ें: बाडमेर में हादसा: खड़े डंपर से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत
अचानक पत्थर गिरने से मशीन और डंपर सभी पत्थरों के मलबे के नीचे दब गए जिससे अफरातफरी मच गई. मामले की सूचना वहां मौजूद अन्य लोगों ने प्रशासन और पुलिस को दी. पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के बाद से अब तक 4 से 5 लोग मलबे के बीच से निकाले जा चुके हैं. जबकि अभी कई अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जिन लोगों को निकाला गया है फिलहाल उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है. सभी को उपचार के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. मामले की सूचना खनन विभाग व प्रशासन को दी गई है. खनन विभाग और प्रशासन के अधिकारी लगातार मौके पर बने हुए हैं.