अलवर. जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन बड़ी संख्या में युवाओं ने नामांकन दाखिल किए. युवाओं में खासा जोश देखने को मिला. जिला परिषद के लिए नामांकन की व्यवस्था जिला मुख्यालय जिला कलेक्ट्रेट में की गई. जबकि पंच और अन्य पदों के लिए एसडीएम स्तर पर नामांकन पत्र जमा किए गए.
जिला परिषद पंच सहित सभी पदों के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने नामांकन दाखिल किए. राजनीति में आने के लिए युवाओं में जोश देखने को मिला. भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दों पर युवा चुनावी समर में उतरे हैं.
पढ़ें- वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव: कृषि मंडी सभा स्थल पर पहुंचे गहलोत, पायलट, माकन और डोटासरा
जिला परिषद के लिए नामांकन करने पहुंचे युवाओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अलवर जिले में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार चरम पर है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा हैं. ऐसे में अब युवाओं को आगे आकर राजनीति की कमान संभालने की आवश्यकता है. इसलिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. युवाओं का कहना है कि उन्हें अपने दल का पूरा समर्थन मिल रहा है. इसलिए पार्टी ने उनको टिकट दिया है. उनका कहना है कि चुनाव जीतकर युवाओं के लिए काम करेंगे.
यह भी पढ़ें. Rajasthan By Election 2021: वल्लभनगर सीट से प्रीति शक्तावत दिखाएंगी दम खम, मंच पर गहलोत-पायलट एक साथ
युवाओं खासा जोश देखने काे मिला
अलवर में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, बेरोजगारी, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के सुधार सहित अलवर जिले में बड़ी समस्याओं के समाधान के प्रयास भी कराएंगे. वहीं एसडीएम स्तर पर हो रहे पंच और अन्य पदों के नामांकन में भी युवाओं की संख्या ज्यादा नजर आई. युवाओं में खासा जोश देखने काे मिला.
प्राइवेट नौकरी के साथ सरकारी नौकरी करने वाले लोग भी नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में साफ है कि देश की राजनीति में बड़े बदलाव हो सकते हैं. इस बार सभी दलों ने युवा चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने पर ज्यादा फोकस किया है.