अलवर. जिले के एनईबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर कॉलोनी में शनिवार रात एक युवक ने भूलवश विषाक्त भोजन खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन युवक को अचेत अवस्था में अलवर के सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. वहां के डॉक्टरों ने इलाज के कुछ देर बाद ही युवक को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक हुकम सिंह जाटव मजदूरी का काम करता था. कुछ साल पहले ही युवक की शादी हुई थी और इसके बच्चे भी हैं. एनईबी थाना पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय में मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. अब पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है. वहीं अब तक मौत कारणों की कोई जानकारी नहीं मिली है. यह भी तय नहीं हो पाया है कि युवक ने भूलवश विषाक्त भोजन किया है या जानबूझकर.
ये पढ़ें: जेल में खेल पर बड़ा खुलासा, अलवर केंद्रीय कारागार में 3 नंबर सेल है VIP बैरक
अलवर जिले के एनईबी थाना पुलिस के एएसआई शहजाद खान ने बताया कि, थाना क्षेत्र के 60 फुट रोड रामनगर कॉलोनी के हुकम सिंह जाटव ने अज्ञात कारणों के चलते शनिवार को विषाक्त पदार्थ खा लिया. परिजनों को जैसे ही पता लगा तो, उन्होंने गंभीर हालत में अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.