ETV Bharat / city

श्रम मंत्री टीकाराम जूली का केंद्र सरकार पर वार, कहा- वाहन नहीं चलाने वालो पर भी पड़ रहा है पेट्रोल-डीजल के दामों का असर - केंद्र सरकार पर वार

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जुबानी वार किया. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की वजह से खाने-पीने की चीजों के भी दाम बढ़ गए हैं. जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को भारी नुकसान हो रहा है.

Petrol Diesel Price, पेट्रोल-डीजल के दाम
श्रम मंत्री टीकाराम जूली
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 4:01 PM IST

अलवर. पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price ) आसमान छू रहे हैं. लगातार बढ़ रहे दामों पर प्रदेश के श्रम मंत्री (Labor Minister ) टीकाराम जूली (Tikaram Julie) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग वाहन नहीं चलाते हैं. उन लोगों पर भी बढ़ती कीमतों का असर पड़ रहा है क्योंकि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से सभी खाद्य पदार्थों के भी दाम बढ़ गए हैं.

पढ़ेंः विधायक चन्द्रभान सिंह ने CM को लिखा पत्र, कहा- डोडा चूरा नष्टीकरण की नीति से परेशान हो रहे अफीम काश्तकार

अलवर में डीजल 100 के पार हो चुका है. अब 1 लीटर डीजल 100 रुपए 22 पैसे का मिल रहा है. पेट्रोल पहले ही 100 के पार हो चुका है. उसके बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने पेट्रोल डीजल के ऊपर केंद्र सरकार के ऊपर हमला बोला.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली का केंद्र सरकार पर वार

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. जो लोग वाहन नहीं चलाते हैं उन लोगों पर भी इस महंगाई का असर पड़ रहा है. केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा रही है. राज्य सरकार को मिलने वाले पैसे में भी सरकार ने कटौती की है. जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी. उस दौरान भाजपा के नेता महंगाई की बात करते थे.

मोदी सरकार महंगाई कम करने के नारे पर बनी, लेकिन उसके बाद भी सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रखी है. आम जनता के साथ मोदी सरकार (Modi Government ) ने विश्वासघात किया है जिस महंगाई को कम करने का मोदी सरकार ने दावा किया आज उसी सरकार की ओर से महंगाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

उन्होंने कहा कि सामान एक जगह से दूसरी जगह ट्रकों से आता जाता है. ऐसे में डीजल के दाम बढ़ने से सभी तरह का माल भाड़ा भी बढ़ा है. इसका असर आम आदमी की जेब पर सीधे तौर पर पड़ रहा है. गरीब तबका और मध्यम दर्जे के लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं. दूध के दाम दो रुपए बढ़ा दिए गए हैं. इसका मुख्य कारण डीजल के बढ़ते हुए दाम हैं. इसी तरह से सब्जी राशन और अन्य खाद्य पदार्थ की चीजों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं.

पढ़ेंः CID क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चित्तौड़गढ़ में 180 किलो से अधिक अफीम डोडा चूरा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपना हठधर्मिता छोड़ते हुए पेट्रोल के दाम कम करना चाहिए. कांग्रेस सरकार (Congress party) के दौरान कच्चे तेल के दाम ज्यादा थे, लेकिन उसके बाद भी तेल के दाम नहीं बढ़ाए गए. अब तेल के दाम कम है. उसके बाद भी लगातार दाम बढ़ रहे हैं. 25 से 30 रुपए का टैक्स सरकार वसूल रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान 70 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं.

अलवर. पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price ) आसमान छू रहे हैं. लगातार बढ़ रहे दामों पर प्रदेश के श्रम मंत्री (Labor Minister ) टीकाराम जूली (Tikaram Julie) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग वाहन नहीं चलाते हैं. उन लोगों पर भी बढ़ती कीमतों का असर पड़ रहा है क्योंकि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से सभी खाद्य पदार्थों के भी दाम बढ़ गए हैं.

पढ़ेंः विधायक चन्द्रभान सिंह ने CM को लिखा पत्र, कहा- डोडा चूरा नष्टीकरण की नीति से परेशान हो रहे अफीम काश्तकार

अलवर में डीजल 100 के पार हो चुका है. अब 1 लीटर डीजल 100 रुपए 22 पैसे का मिल रहा है. पेट्रोल पहले ही 100 के पार हो चुका है. उसके बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने पेट्रोल डीजल के ऊपर केंद्र सरकार के ऊपर हमला बोला.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली का केंद्र सरकार पर वार

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. जो लोग वाहन नहीं चलाते हैं उन लोगों पर भी इस महंगाई का असर पड़ रहा है. केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा रही है. राज्य सरकार को मिलने वाले पैसे में भी सरकार ने कटौती की है. जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी. उस दौरान भाजपा के नेता महंगाई की बात करते थे.

मोदी सरकार महंगाई कम करने के नारे पर बनी, लेकिन उसके बाद भी सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रखी है. आम जनता के साथ मोदी सरकार (Modi Government ) ने विश्वासघात किया है जिस महंगाई को कम करने का मोदी सरकार ने दावा किया आज उसी सरकार की ओर से महंगाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

उन्होंने कहा कि सामान एक जगह से दूसरी जगह ट्रकों से आता जाता है. ऐसे में डीजल के दाम बढ़ने से सभी तरह का माल भाड़ा भी बढ़ा है. इसका असर आम आदमी की जेब पर सीधे तौर पर पड़ रहा है. गरीब तबका और मध्यम दर्जे के लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं. दूध के दाम दो रुपए बढ़ा दिए गए हैं. इसका मुख्य कारण डीजल के बढ़ते हुए दाम हैं. इसी तरह से सब्जी राशन और अन्य खाद्य पदार्थ की चीजों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं.

पढ़ेंः CID क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चित्तौड़गढ़ में 180 किलो से अधिक अफीम डोडा चूरा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपना हठधर्मिता छोड़ते हुए पेट्रोल के दाम कम करना चाहिए. कांग्रेस सरकार (Congress party) के दौरान कच्चे तेल के दाम ज्यादा थे, लेकिन उसके बाद भी तेल के दाम नहीं बढ़ाए गए. अब तेल के दाम कम है. उसके बाद भी लगातार दाम बढ़ रहे हैं. 25 से 30 रुपए का टैक्स सरकार वसूल रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान 70 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.