बानसूर (अलवर). उद्योग मंत्री शकुंतला रावत एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंची. बानसूर के गांव रामनगर में कृषि विज्ञान केंद्र पर आजादी का अमृत महोत्सव किसान मेला आयोजित किया गया. किसान मेले का उद्घाटन उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने किया. इस दौरान किसानों को खेती से जुड़ी कई बातों और तकनीकों से अवगत कराया गया.
किसान मेले में अलग-अलग बीजों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिनका उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने अवलोकन किया. वहीं किसानों को खेती में उपयोग होने वाले यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान किसानों को उन्नत बीजों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिससे फसल अच्छी हो सके. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों ने उद्योग मंत्री शकुंतला रावत को किसानों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी . किसान मेले में बड़ी संख्या में किसान एवं महिला किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में किसानों को ड्रिप सिस्टम के बारे में भी जानकारी दी गई. इस दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि ऐसे किसान मेलों का हर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होना अति आवश्यक है ताकि किसानों को संपूर्ण जानकारी मिल सके, बेरोजगार महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकें.
उन्नत कृषि से किसान करे आमदनी दुगनी: इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड प्रदीप चौधरी ने कहा कि नाबार्ड बैंक कि ओर से किसानों को ऋण दिया जाता है. अगर किसी भी प्रकार से कोई बैंक आप को ऋण देने में आनाकानी करता हो तो बेझिझक किसान मदद ले सकता है. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने लाइव प्रसारण के जरिए किसानों को जानकारियां दी. उन्नत कृषि के बारे में बताते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने कहा कि किसान उन्नत कृषि को अपनाएं जिससे किसानों की आमदनी दुगनी हो सके.
पढ़ें: झुंझुनूं: किसान मेले में बताई गई मेथी उत्पादन की उन्नत तकनीक
किसानों की समस्याओं का निराकरण करने का दिया आश्वासन: किसानों ने अपनी समस्याओं के बारे में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत को बताया. इस पर उन्होंने जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन (Shakuntala Rawat assured to solve farmers problems) दिया. वहीं किसानों को सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई.