ETV Bharat / city

अधिकारियों ने अपना काम नहीं किया, तो ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि राहुल गांधी के पीछे गहलोत को भी आना पड़ेगा-किरोड़ी लाल मीणा

राज्‍यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने थानागाजी में आयोजित जनसभा में गहलोत सरकार के कुछ विधायकों पर जमकर आरोप लगाए. इस दौरान किरोड़ी ने कहा कि अगर सरकार के अधिकारियों ने अपना काम नहीं (Kirodi Lal Meena warns government officers) किया, तो ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि राहुल गांधी के पीछे अशोक गहलोत को भी आना पड़ेगा.

7
अगर अधिकारियों ने अपना काम नहीं किया, ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि राहुल गांधी के पीछे गहलोत को भी आना पड़ेगा-किरोड़ी लाल मीणा
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 10:54 PM IST

अलवर. राज्‍यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को थानागाजी में आयोजित जनसभा में कहा कि बिजली, पुलिस, फॉरेस्ट, माइंस सभी सरकारी विभागों के अधिकारी अगर अपना काम नहीं करेंगे, तो ऐसी स्थिति पैदा कर दूंगा कि राहुल गांधी के पीछे अशोक गहलोत को भी आना पड़ेगा. उन्होंने कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व रामगढ़ विधायक साफिया खान का नाम लेते हुए कहा कि (Kirodi targets Tika Ram Jully and Safia Khan) कांग्रेस के विधायक व मंत्री भू माफिया, शराब माफिया, बजरी माफिया व गुंडों के रक्षक बन रहे हैं. सभी विधानसभाओं में विधायक खुद मुख्यमंत्री बन चुके हैं.

सरिस्का के आसपास क्षेत्र में चलने वाली खनन गतिविधि, सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जे, सरिस्का क्षेत्र में लोगों से प्रवेश का शुल्क सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने थानागाजी में मंगलवार को एक जनसभा की. किरोड़ी ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व रामगढ़ विधायक साफिया खान जुबेर खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक भू माफिया, शराब माफिया, बजरी माफिया के गुंडों के रक्षक बने हुए हैं.

अधिकारियों पर काम नहीं करने का आरोप लगा, किरोड़ी ने क्‍या दी चेतावनी...

पढ़ें: सरिस्का खतरे में है, बचाने के लिए अब सड़क पर उतरना होगा : किरोड़ी लाल मीणा

किरोड़ी ने आरोप लगाया कि विधायक खुलेआम गड़बड़ी कर रहे हैं व घोटाले कर रहे हैं. आए दिन इनके घोटाले खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपने क्षेत्र के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. मुख्यमंत्री ने इन लोगों को खुली छूट दे दी है. थानागाजी की जनता का मुझ पर बड़ा अहसान है. उन्होंने 29000 वोटों से जीता कर मुझे संसद में भेजा था. इसलिए क्षेत्र के लोगों की परेशानी मेरी परेशानी है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बीते दिनों में भरतरी घूमने आया, इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या मेरे सामने रखी.

पढ़ें: जयपुर में किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम पर लगाए कई आरोप...पुलिस निगरानी में उदयपुर रवाना

उन्होंने सभी सरकारी विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकारी विभाग के अधिकारी अगर काम नहीं करेंगे, तो मैं ऐसे हालात हालात पैदा कर दूंगा कि राहुल गांधी के पीछे अशोक गहलोत को भी आना पड़ेगा. उन्होंने कुछ समय पहले आमागढ़ किले सहित कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को बात माननी पड़ी और आगे भी सरकार को माननी पड़ेगी.

पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- सीएम गहलोत आजकल गहलोत खान बन गए हैं

मीणा समाज के विधायकों के लिए की टिप्पणी: किरोड़ी लाल मीणा ने कहा भील-मीणा सहित कुछ ऐसे विधायक हैं, जो लगातार गलत टिप्पणी करते हैं. इनमें से कुछ विधायकों ने कहा कि वे हिंदू नहीं हैं. इस पर मैंने पूछा कि हिंदू नहीं हो, तो क्या हो. विधायक जो मन में आता है, वे बोलते हैं. इसका प्रभाव गलत पड़ता है. उन्‍हें सोच समझकर बोलना चाहिए. उन्होंने भगवान शंकर व हनुमान जी सहित अन्य को इष्ट देवता बताया और कहा कि समाज इनकी पूजा करता है व हम लोगों में उनके प्रति स्था है.

इस दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नसरू खा भी मंच पर मौजूद रहे. जनसभा में टहला, थानागाजी सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय लोग व मीणा समाज के लोग थे. किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ वाहन रैली के रूप में सरिस्का की तरफ बढ़े, तो वहीं सरिस्का गेट पर भारी पुलिस बल तैनात था. यहां प्रशासन की तरफ से गेट पर बैरिकेडिंग की गई. किसी को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.

पढ़ें: Kirodi Lal Meena Stopped: पुलिस ने रोका, मंत्री विश्वेन्द्र बोले- मित्र हैं मेरे ऐसा व्यवहार उचित नहीं

किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को वाहन रैली के रूप में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सरिस्का पहुंचे. सरिस्का गेट के पास किरोड़ी लाल मीणा और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. इस दौरान जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, डीएफओ सीसीएफ व चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा सरिस्का के आसपास अवैध निर्माण अवैध गतिविधि चिन्हित करने के लिए सभी तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी गई है. जिला कलेक्टर की तरफ से भी एक समिति बनाई गई है. अवैध निर्माण व अतिक्रमण चिन्हित होने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही इस क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन पर भी रोक लगाई जाएगी.

इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस पूरे मामले का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा जाएगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आगे कदम उठाए जाएंगे. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को एक माह का समय दिया गया है. एक माह के द्वारा नगर प्रशासन की तरफ से सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में फिर से प्रदर्शन कर के आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.

अलवर. राज्‍यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को थानागाजी में आयोजित जनसभा में कहा कि बिजली, पुलिस, फॉरेस्ट, माइंस सभी सरकारी विभागों के अधिकारी अगर अपना काम नहीं करेंगे, तो ऐसी स्थिति पैदा कर दूंगा कि राहुल गांधी के पीछे अशोक गहलोत को भी आना पड़ेगा. उन्होंने कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व रामगढ़ विधायक साफिया खान का नाम लेते हुए कहा कि (Kirodi targets Tika Ram Jully and Safia Khan) कांग्रेस के विधायक व मंत्री भू माफिया, शराब माफिया, बजरी माफिया व गुंडों के रक्षक बन रहे हैं. सभी विधानसभाओं में विधायक खुद मुख्यमंत्री बन चुके हैं.

सरिस्का के आसपास क्षेत्र में चलने वाली खनन गतिविधि, सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जे, सरिस्का क्षेत्र में लोगों से प्रवेश का शुल्क सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने थानागाजी में मंगलवार को एक जनसभा की. किरोड़ी ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व रामगढ़ विधायक साफिया खान जुबेर खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक भू माफिया, शराब माफिया, बजरी माफिया के गुंडों के रक्षक बने हुए हैं.

अधिकारियों पर काम नहीं करने का आरोप लगा, किरोड़ी ने क्‍या दी चेतावनी...

पढ़ें: सरिस्का खतरे में है, बचाने के लिए अब सड़क पर उतरना होगा : किरोड़ी लाल मीणा

किरोड़ी ने आरोप लगाया कि विधायक खुलेआम गड़बड़ी कर रहे हैं व घोटाले कर रहे हैं. आए दिन इनके घोटाले खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपने क्षेत्र के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. मुख्यमंत्री ने इन लोगों को खुली छूट दे दी है. थानागाजी की जनता का मुझ पर बड़ा अहसान है. उन्होंने 29000 वोटों से जीता कर मुझे संसद में भेजा था. इसलिए क्षेत्र के लोगों की परेशानी मेरी परेशानी है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बीते दिनों में भरतरी घूमने आया, इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या मेरे सामने रखी.

पढ़ें: जयपुर में किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम पर लगाए कई आरोप...पुलिस निगरानी में उदयपुर रवाना

उन्होंने सभी सरकारी विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकारी विभाग के अधिकारी अगर काम नहीं करेंगे, तो मैं ऐसे हालात हालात पैदा कर दूंगा कि राहुल गांधी के पीछे अशोक गहलोत को भी आना पड़ेगा. उन्होंने कुछ समय पहले आमागढ़ किले सहित कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को बात माननी पड़ी और आगे भी सरकार को माननी पड़ेगी.

पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- सीएम गहलोत आजकल गहलोत खान बन गए हैं

मीणा समाज के विधायकों के लिए की टिप्पणी: किरोड़ी लाल मीणा ने कहा भील-मीणा सहित कुछ ऐसे विधायक हैं, जो लगातार गलत टिप्पणी करते हैं. इनमें से कुछ विधायकों ने कहा कि वे हिंदू नहीं हैं. इस पर मैंने पूछा कि हिंदू नहीं हो, तो क्या हो. विधायक जो मन में आता है, वे बोलते हैं. इसका प्रभाव गलत पड़ता है. उन्‍हें सोच समझकर बोलना चाहिए. उन्होंने भगवान शंकर व हनुमान जी सहित अन्य को इष्ट देवता बताया और कहा कि समाज इनकी पूजा करता है व हम लोगों में उनके प्रति स्था है.

इस दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नसरू खा भी मंच पर मौजूद रहे. जनसभा में टहला, थानागाजी सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय लोग व मीणा समाज के लोग थे. किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ वाहन रैली के रूप में सरिस्का की तरफ बढ़े, तो वहीं सरिस्का गेट पर भारी पुलिस बल तैनात था. यहां प्रशासन की तरफ से गेट पर बैरिकेडिंग की गई. किसी को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.

पढ़ें: Kirodi Lal Meena Stopped: पुलिस ने रोका, मंत्री विश्वेन्द्र बोले- मित्र हैं मेरे ऐसा व्यवहार उचित नहीं

किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को वाहन रैली के रूप में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सरिस्का पहुंचे. सरिस्का गेट के पास किरोड़ी लाल मीणा और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. इस दौरान जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, डीएफओ सीसीएफ व चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा सरिस्का के आसपास अवैध निर्माण अवैध गतिविधि चिन्हित करने के लिए सभी तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी गई है. जिला कलेक्टर की तरफ से भी एक समिति बनाई गई है. अवैध निर्माण व अतिक्रमण चिन्हित होने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही इस क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन पर भी रोक लगाई जाएगी.

इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस पूरे मामले का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा जाएगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आगे कदम उठाए जाएंगे. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को एक माह का समय दिया गया है. एक माह के द्वारा नगर प्रशासन की तरफ से सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में फिर से प्रदर्शन कर के आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.

Last Updated : Sep 20, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.