अलवर. जिले में किन्नर समाज का सम्मेलन बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. 8 दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में देशभर के किन्नर शामिल हो रहे हैं. सभी कार्यक्रम अलवर के कंपनी बाग रोड स्थित मंगल परिणय मैरिज होम में होंगे. इस सम्मेलन के दौरान माता की पूजा-अर्चना होती है और बेटियों को गोद लेने की रस्म होती है.
पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर में कैसे जी रहा किन्नर समाज...बता रहीं पुष्पा माई
किन्नर समाज के अलग-अलग अखाड़े एक दूसरे को जेवरात उपहार के रूप में देते हैं और कार्यक्रमों के द्वारा नोटों की वारफेर करते हैं. किन्नर समाज का यह कार्यक्रम पूरे देश में चर्चा का विषय रहता है. बीते कुछ सालों से अलवर में किन्नर समाज का राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.
अलवर में होने वाले किन्नर समाज के सम्मेलन का खास महत्व है. इसमें देशभर के सभी किन्नर समाज के संगठन हिस्सा लेते हैं. इस साल गुजरात का किन्नर समाज इस पूरे कार्यक्रम की अगुवाई कर रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित देशभर के किन्नर शामिल होंगे.
8 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक किन्नर समाज के लोग मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान किन्नर समाज को समृद्ध करने किन्नर समाज की समस्याएं सरकार और प्रशासन तक पहुंचाने के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. धार्मिक कार्यक्रम अपनी विशेष पहचान रखते हैं.
प्रतिदिन अलग कार्यक्रम का आयोजन होगा. इन कार्यक्रमों में केवल किन्नर समाज के लोग हिस्सा लेते हैं. किन्नर समाज के लोगों ने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से देश की सुख शांति लोगों के अमन-चैन के लिए दुआ की जाएगी और पूजा-अर्चना होगी.