ETV Bharat / city

जापानी कंपनी के MD नोबोटोकाटो कोरोना संक्रमित, विदेशी डॉक्टर कर रहे मॉनिटरिंग...जापान ले जाने की तैयारी - Japanese company Alwar

अलवर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है. देशी हो या विदेशी सभी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. नीमराणा के जापानी जॉन की एक जापानी कंपनी के एमडी नोबोटोकाटो की तबियत खराब होने लगी. इस पर उन्हें अलवर के सोलंकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अभी वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और उनको एयर लिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.

MD Nobotokato  Japanese Company  alwar news  Corona infected case  MD नोबोटोकाटो  नोबोटोकाटो कोरोना संक्रमित  जापानी कंपनी अलवर  Japanese company Alwar  अलवर न्यूज
जापानी कंपनी के MD नोबोटोकाटो
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:56 PM IST

अलवर. सोलंकी अस्पताल में जापान के रहने वाले 53 साल के नोबोटोकाटो भर्ती हैं. जो अलवर के नीमराणा में इस्कांस्का कंपनी के एमडी हैं, जिनका पांच दिन से सोलंकी अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है. अमेरिका के डॉक्टर लगातार अलवर के डॉक्टरों के संपर्क में हैं. पहले से उनकी हालत में सुधार हुआ है लेकिन, अब भी वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. उनको अलवर से दिल्ली ले जाने की तैयारी है. लेकिन, वहां भी उनको बेड नहीं मिल पा रहा है. दिल्ली से एयरलिफ्ट करके उनको जापान के टोकियो ले जाने की तैयारी है.

डॉ. विक्रांत सोलंकी का बयान...

बता दें, नोबोटोकाटो के भाई के दोस्त अमरिका में लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन हैं. नोबोटोकाटो बीमार हुए तो उनको सोलंकी अस्पताल में भर्ती कराया. पांच दिन में उनके रेमडेसिविर इंजेक्शन लग चुके हैं. इसके बाद उनकी हालत में काफी सुधार तो हुआ है. इसलिए उनको दिल्ली के अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है. वहां से उनको सीधे जापान लेकर जाया जाएगा, फिर वहीं इलाज चलेगा. असल में, चिकित्सक पोस्ट काेविड को भी गंभीरता से लेने लगे हैं. कोविड होने के बाद भी मरीजों में कई तरह के कॉम्पलीकेशन सामने आते हैं.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : अलवर में 'सांस' की तलाश : दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में नहीं मिल रहा इलाज, अब अलवर से आस

सोलंकी अस्पताल के डॉ विक्रांत सोलंकी ने कहा, उनकी हालत पहले से ठीक है. वो अपने आप खुद से शौचालय जाते हैं. इसके अलावा अन्य कार्य भी खुद कर रहे हैं. उनके एक डॉक्टर संपर्क में हैं, जो एयरलिफ्ट करने सहित अन्य कार्य को कोडिनेट कर रहे हैं. उनकी पल्स भी स्थित है, हालांकि वो भी आप ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है.

अलवर. सोलंकी अस्पताल में जापान के रहने वाले 53 साल के नोबोटोकाटो भर्ती हैं. जो अलवर के नीमराणा में इस्कांस्का कंपनी के एमडी हैं, जिनका पांच दिन से सोलंकी अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है. अमेरिका के डॉक्टर लगातार अलवर के डॉक्टरों के संपर्क में हैं. पहले से उनकी हालत में सुधार हुआ है लेकिन, अब भी वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. उनको अलवर से दिल्ली ले जाने की तैयारी है. लेकिन, वहां भी उनको बेड नहीं मिल पा रहा है. दिल्ली से एयरलिफ्ट करके उनको जापान के टोकियो ले जाने की तैयारी है.

डॉ. विक्रांत सोलंकी का बयान...

बता दें, नोबोटोकाटो के भाई के दोस्त अमरिका में लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन हैं. नोबोटोकाटो बीमार हुए तो उनको सोलंकी अस्पताल में भर्ती कराया. पांच दिन में उनके रेमडेसिविर इंजेक्शन लग चुके हैं. इसके बाद उनकी हालत में काफी सुधार तो हुआ है. इसलिए उनको दिल्ली के अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है. वहां से उनको सीधे जापान लेकर जाया जाएगा, फिर वहीं इलाज चलेगा. असल में, चिकित्सक पोस्ट काेविड को भी गंभीरता से लेने लगे हैं. कोविड होने के बाद भी मरीजों में कई तरह के कॉम्पलीकेशन सामने आते हैं.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : अलवर में 'सांस' की तलाश : दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में नहीं मिल रहा इलाज, अब अलवर से आस

सोलंकी अस्पताल के डॉ विक्रांत सोलंकी ने कहा, उनकी हालत पहले से ठीक है. वो अपने आप खुद से शौचालय जाते हैं. इसके अलावा अन्य कार्य भी खुद कर रहे हैं. उनके एक डॉक्टर संपर्क में हैं, जो एयरलिफ्ट करने सहित अन्य कार्य को कोडिनेट कर रहे हैं. उनकी पल्स भी स्थित है, हालांकि वो भी आप ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.