ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021: कोरोना में पतियों की नौकरी छूटी तो मास्क बनाकर पाला परिवार का पेट

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. अलवर में सैंकड़ों ऐसी महिलाएं हैं जिनके पतियों की नौकरी कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन में चली गई थी. लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और परिवार का पेट पालने के लिए मास्क बनाकर बेचना शुरू किया.

international womens day 2021,  international womens day
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 12:38 AM IST

अलवर. वैसे तो हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. लेकिन कोरोना के चलते यह साल अन्य सालों की तुलना में अलग रहा. कोरोना काल में लोगों के रोजगार छूट गए. परिवार सड़कों पर आ गए. ऐसे में सैकड़ों महिलाओं ने अपने परिवार का पेट भरने के लिए खुद को संभाला और मजबूत किया और कामकाज शुरू किया. ऐसा ही एक मिसाल देखने को मिली अलवर में. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार महिलाएं मास्क बेचने का काम करती हैं. ईटीवी भारत ने इन महिलाओं से बातचीत की.

पढ़ें: वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा में जुटे कई विधायकों को कटारिया ने किया फोन...दिये ये निर्देश

महिलाओं ने बताया कि कोरोना के बाद लॉकडाउन लग गया और सभी काम धंधे बंद हो गए. उनका पूरा परिवार सड़क पर आ गया. खाने-पीने के लाले पड़ गए. जिसके बाद घर चलाने के लिए मास्क बनाने शुरू किए. और फिर इन मास्क को दुकानों पर जाकर बेचना शुरू किया. अब इन महिलाओं ने अस्पताल के बाहर भी मास्क बेचना शुरू कर दिया है. ये महिलाएं मास्क ही नहीं बेचती लोगों को कोरोना से जागरूक भी करती हैं.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021

महिलाएं लोगों को मास्क लगाने के फायदे बताती हैं. अस्पताल प्रशासन की तरफ से भी इन महिलाओं की मदद की जा रही है. इन महिलाओं की तरह सैंकड़ों महिलाएं अलवर में ऐसी हैं जिनके परिवार को लॉकडाउन में खाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था. अब इन महिलाओं ने आत्मनिर्भरता को अपनाया और पतियों की नौकरी जाने पर घर की जिम्मेदारियों के साथ परिवार का पेट भी पाल रही हैं.

अलवर. वैसे तो हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. लेकिन कोरोना के चलते यह साल अन्य सालों की तुलना में अलग रहा. कोरोना काल में लोगों के रोजगार छूट गए. परिवार सड़कों पर आ गए. ऐसे में सैकड़ों महिलाओं ने अपने परिवार का पेट भरने के लिए खुद को संभाला और मजबूत किया और कामकाज शुरू किया. ऐसा ही एक मिसाल देखने को मिली अलवर में. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार महिलाएं मास्क बेचने का काम करती हैं. ईटीवी भारत ने इन महिलाओं से बातचीत की.

पढ़ें: वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा में जुटे कई विधायकों को कटारिया ने किया फोन...दिये ये निर्देश

महिलाओं ने बताया कि कोरोना के बाद लॉकडाउन लग गया और सभी काम धंधे बंद हो गए. उनका पूरा परिवार सड़क पर आ गया. खाने-पीने के लाले पड़ गए. जिसके बाद घर चलाने के लिए मास्क बनाने शुरू किए. और फिर इन मास्क को दुकानों पर जाकर बेचना शुरू किया. अब इन महिलाओं ने अस्पताल के बाहर भी मास्क बेचना शुरू कर दिया है. ये महिलाएं मास्क ही नहीं बेचती लोगों को कोरोना से जागरूक भी करती हैं.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021

महिलाएं लोगों को मास्क लगाने के फायदे बताती हैं. अस्पताल प्रशासन की तरफ से भी इन महिलाओं की मदद की जा रही है. इन महिलाओं की तरह सैंकड़ों महिलाएं अलवर में ऐसी हैं जिनके परिवार को लॉकडाउन में खाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था. अब इन महिलाओं ने आत्मनिर्भरता को अपनाया और पतियों की नौकरी जाने पर घर की जिम्मेदारियों के साथ परिवार का पेट भी पाल रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.