ETV Bharat / city

अलवर में ऑनलाइन ठगी के बढ़ रहे मामले, पुलिस रोकने के लिए कर रही नए-नए प्रयास - अलवर में ठगी के बढ़ते मामले

अलवर में ऑनलाइन सोशल साइटों के माध्यम से ठगी की घटनाएं हो रही हैं. इस मामले में अलवर पुलिस ने हाल ही में 14 दिनों के दौरान 4 कार्रवाई की है. इसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग अलग-अलग तरह से लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ऑनलाइन ठगी करते थे.

alwar news, online fraud, alwar police
अलवर में ऑनलाइन ठगी के बढ़ रहे मामले
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 9:28 AM IST

अलवर. अलवर और भरतपुर क्षेत्र ऑनलाइन ठगी की घटनाओं के लिए देश में बदनाम है. इस क्षेत्र में कुछ साल पहले सोने की ईंट और जेवरात बेचने के नाम पर टटलूबाजी होती थी. अब ऑनलाइन सोशल साइटों के माध्यम से ठगी की घटनाएं हो रही हैं. अलवर पुलिस ने हाल ही में 14 दिनों के दौरान 4 कार्रवाई की है. इसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया. यह लोग अलग-अलग तरह से लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ऑनलाइन ठगी करते थे.

अलवर में ऑनलाइन ठगी के बढ़ रहे मामले

अलवर टटलूबाजी के लिए पूरे देश में बदनाम है. खुदाई में सोने की ईंट और जेवरात निकलने और उसको बेचने के नाम पर देश भर से लोगों को अलवर बुलाकर ठगा जाता था, लेकिन समय के साथ ठगी के तरीकों में भी बदलाव हुआ है. अलवर-भरतपुर के आसपास क्षेत्र में अब ऑनलाइन ठगी की घटनाएं सामने आने लगी है. इतना ही नहीं ऑनलाइन साइट और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपनी बातों में फंसा कर ठगने का खेल चल रहा है.

अलवर पुलिस ने हाल ही में 4 बड़ी कार्रवाई को करते हुए ऑनलाइन ठगी की घटनाएं करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके तहत शहर कोतवाली पुलिस ने ओएलएक्स पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. रामगढ़ पुलिस ने सैनिकों के नाम से ओएलएक्स और फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन डाल कर ठगी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा रामगढ़ पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह लोग अलग-अलग तरह से लोगों को ठगते थे.

यह भी पढ़ें- राज्यपाल द्वारा कैबिनेट के फैसले को नहीं मानना संविधान के खिलाफ- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि लगातार पुलिस की तरफ से ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, लेकिन लोगों को भी थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. अनजान लोगों की बातों में ना आए और सस्ते के लालच में ऑनलाइन ठगी से बचें. उन्होंने कहा कि लगातार एचडीएफसी और एयू फाइनेंस सहित कई बड़ी कंपनियों के सहयोग से लगातार पुलिस को ट्रेंड करने और ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा ऑनलाइन साइट के मैनेजमेंट से भी संपर्क किया जा रहा है. उनके माध्यम से फर्जी अकाउंट स्कोर बंद कराने के प्रयास किए जाएंगे.

पहले भी हुए हैं कई तरह के प्रयास

अलवर में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए पहले भी कई तरह के प्रयास किए गए हैं, लेकिन उसके बाद भी लगातार ठगी का सिलसिला जारी है. दरअसल मेवात क्षेत्र में सबसे ज्यादा ठगी की घटनाएं होती हैं. कई मामलों में पुलिस द्वारा ठगी के शिकार व्यक्ति को ही गिरफ्तार करने के मामले भी सामने आए हैं. ऐसे में साफ है कि कहीं ना कहीं ठगी करने वाले लोग पुलिस से मिले होते हैं.

अलवर. अलवर और भरतपुर क्षेत्र ऑनलाइन ठगी की घटनाओं के लिए देश में बदनाम है. इस क्षेत्र में कुछ साल पहले सोने की ईंट और जेवरात बेचने के नाम पर टटलूबाजी होती थी. अब ऑनलाइन सोशल साइटों के माध्यम से ठगी की घटनाएं हो रही हैं. अलवर पुलिस ने हाल ही में 14 दिनों के दौरान 4 कार्रवाई की है. इसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया. यह लोग अलग-अलग तरह से लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ऑनलाइन ठगी करते थे.

अलवर में ऑनलाइन ठगी के बढ़ रहे मामले

अलवर टटलूबाजी के लिए पूरे देश में बदनाम है. खुदाई में सोने की ईंट और जेवरात निकलने और उसको बेचने के नाम पर देश भर से लोगों को अलवर बुलाकर ठगा जाता था, लेकिन समय के साथ ठगी के तरीकों में भी बदलाव हुआ है. अलवर-भरतपुर के आसपास क्षेत्र में अब ऑनलाइन ठगी की घटनाएं सामने आने लगी है. इतना ही नहीं ऑनलाइन साइट और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपनी बातों में फंसा कर ठगने का खेल चल रहा है.

अलवर पुलिस ने हाल ही में 4 बड़ी कार्रवाई को करते हुए ऑनलाइन ठगी की घटनाएं करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके तहत शहर कोतवाली पुलिस ने ओएलएक्स पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. रामगढ़ पुलिस ने सैनिकों के नाम से ओएलएक्स और फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन डाल कर ठगी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा रामगढ़ पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह लोग अलग-अलग तरह से लोगों को ठगते थे.

यह भी पढ़ें- राज्यपाल द्वारा कैबिनेट के फैसले को नहीं मानना संविधान के खिलाफ- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि लगातार पुलिस की तरफ से ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, लेकिन लोगों को भी थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. अनजान लोगों की बातों में ना आए और सस्ते के लालच में ऑनलाइन ठगी से बचें. उन्होंने कहा कि लगातार एचडीएफसी और एयू फाइनेंस सहित कई बड़ी कंपनियों के सहयोग से लगातार पुलिस को ट्रेंड करने और ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा ऑनलाइन साइट के मैनेजमेंट से भी संपर्क किया जा रहा है. उनके माध्यम से फर्जी अकाउंट स्कोर बंद कराने के प्रयास किए जाएंगे.

पहले भी हुए हैं कई तरह के प्रयास

अलवर में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए पहले भी कई तरह के प्रयास किए गए हैं, लेकिन उसके बाद भी लगातार ठगी का सिलसिला जारी है. दरअसल मेवात क्षेत्र में सबसे ज्यादा ठगी की घटनाएं होती हैं. कई मामलों में पुलिस द्वारा ठगी के शिकार व्यक्ति को ही गिरफ्तार करने के मामले भी सामने आए हैं. ऐसे में साफ है कि कहीं ना कहीं ठगी करने वाले लोग पुलिस से मिले होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.