अलवर. शहर के आकाश हत्याकांड में सोमवार को नया मोड़ आया. पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन यादव की महिला मित्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी पवन को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है.
हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस पवन से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. दरअसल अलवर में 9 नवम्बर की रात गर्लफ्रेंड को लेकर हुए झगड़े में पवन यादव ने आकाश असीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद पवन अलवर से फरार होकर गुरुग्राम में अपनी महिला मित्र अन्नू सैनी के पास पहुंचा और उसे पूरा घटनाक्रम बताया.
इसके बाद अन्नू से उसे अपने पास शरण दी और उसे खर्च के लिए अपना एटीएम दे दिया. आरोपी पवन यादव की मदद करने पर पुलिस ने सोमवार को उसकी हरियाणा के फिरोजपुर रहने वाली महिला मित्र अन्नू सैनी को गिरफ्तार कर लिया. अन्नू शादीशुदा है और वह गुरुग्राम में एक मॉल में काम करती है. वहीं, सोमवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी पवन यादव को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.
पढ़ें- अलवर : कबाड़ी पर दो युवकों ने घात लगाकर किया हमला..गोली मारकर ली जान
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल अवैध हथियार देसी कट्टा बरामद कर लिया है. वहीं वारदात में उसके साथ शामिल उसके साथी कृष्णा उर्फ पोला की पुलिस गहनता से तलाश में जुटी है. एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि इस मामले में पवन से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
इसके अलावा गिरफ्तार महिला मित्र से भी पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. इस मामले में जल्द ही कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं. यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लगातार इस मामले को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं.