अलवर. देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं, प्रशासन ने जिले में बाजारों को बंद रखने के आदेश दे रखे हैं. जिसकी वजह से व्यापारियो को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में व्यापारी अब घर में बैठे-बैठे परेशान हो गए हैं और अब घर की स्थिति भी पैसों को लेकर डगमगाने लगी है. इसलिए शनिवार को सभी व्यापारी कलेक्टर से मिले और बाजार खुलवाने की मांग की.
व्यापारी नेता धर्मपाल सिंह ने बताया कि, राज्य सरकार ने जब कई सामानों के बाजार खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने भी लॉकडाउन में छूट दे दी है. बावजूद इसके शहर में होप सर्कस के इर्द-गिर्द मुख्य बाजार सराफा बाजार, बजाजा बाजार, चूड़ी मार्केट, तिलक मार्केट, सहित अन्य बाजारों को खोलने की इजाजत नहीं मिली है. जिसकी वजह से व्यापारियों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. दुकानें नहीं खुलने के कारण व्यापारियों का सारा बजट बिगड़ गया है. ऐसे में सारे व्यापारियों ने कलेक्टर से मिलकर बाजारों को खोलने की मांग की है.
पढ़ेंः स्पेशलः जुगाड़ के सहारे जिंदगी की तलाश में मुनेश...अभी बहुत दूर जाना है...
व्यापारियों का कहना है कि, जब शराब के ठेके खुल सकते हैं. जहां बेइंतहा भीड़ होती है तो, हमारे बाजार क्युं नहीं खुल सकते. हम इन बाजारों में एक लाइन की दुकानें 1 दिन खोलेंगे और दूसरे दिन दूसरी लाइन की दुकानें खोलेंगे. जिससे बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन हो सकेगा.