ETV Bharat / city

अलवरः फर्जी चिकित्सालय कर्मी बनकर दुकान में काम करने वाले व्यक्ति से ठगे 32 हजार - राजस्थान की खबर

अलवर में एक युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने फर्जी चिकित्सालय कर्मी बनकर रामा बैटरी हाउस पर काम करने वाले एक व्यक्ति से 32 हजार की ठगी कर ली. वहीं अभी पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.

cheated with a young man, एक व्यक्ति से ठगे 32 हजार
दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति से ठगे 32 हजार
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 9:44 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में एक युवक ने फर्जी चिकित्सालय कर्मी बनकर बर्फखाना रोड स्थित रामा बैटरी हाउस पर काम करने वाले एक व्यक्ति से 32 हजार की ठगी कर ली. घटना के बाद पीड़ित ने चिकित्सालय पुलिस चौकी को सूचना दी. इस पर चौकी के पुलिसकर्मी ने घटना का मौका मुआयना कर पीड़ित को शिकायत दर्ज करवाने कोतवाली थाना भेज दिया.

दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति से ठगे 32 हजार

जानकारी के अनुसार पीड़ित ट्रांसपोर्ट नगर निवासी रोहतास ने बताया कि वह बर्फ खाना रोड स्थित रामा बैटरी हाउस पर काम करता है. शनिवार दोपहर उसकी दुकान पर सामान्य चिकित्सालय का कर्मचारी बनकर रमन नामक युवक आया और चिकित्सालय के अंदर रखी 291 स्क्रैप बैटरी भेजने की कोटेशन दुकान पर दी.

इस पर दुकान मालिक ने 32 हजार देकर उस युवक के साथ सामान्य चिकित्सालय भेज दिया और फिर वह युवक उसे सामान्य चिकित्सालय परिसर में बैठा कर बैटरी के सौदे के लिए डॉक्टर से साइन कराने की बात कहकर चला गया. फिर वह युवक उसके पास आया और उसने डॉक्टर के साइन दिखाकर यह कहा कि आरोपी को 32 हजार देने के लिए. पीड़ित ने रमन नामक युवक को 32 हजार रुपये दे दिए और फिर वह 32 हजार लेकर वहां से फरार हो गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर : टिड्डी दल के अटैक से परेशान किसानों की गुहार, 'स्थाई समाधान करो सरकार'

कोतवाली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि एक व्यक्ति ने बैटरी के सौदे के लिए 32 हजार रुपए एक अनजान युवक को दे दिए और फिर वह 32 हजार लेकर फरार हो गया. अभी रिपोर्ट नहीं दी गई है. रिपोर्ट देने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में एक युवक ने फर्जी चिकित्सालय कर्मी बनकर बर्फखाना रोड स्थित रामा बैटरी हाउस पर काम करने वाले एक व्यक्ति से 32 हजार की ठगी कर ली. घटना के बाद पीड़ित ने चिकित्सालय पुलिस चौकी को सूचना दी. इस पर चौकी के पुलिसकर्मी ने घटना का मौका मुआयना कर पीड़ित को शिकायत दर्ज करवाने कोतवाली थाना भेज दिया.

दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति से ठगे 32 हजार

जानकारी के अनुसार पीड़ित ट्रांसपोर्ट नगर निवासी रोहतास ने बताया कि वह बर्फ खाना रोड स्थित रामा बैटरी हाउस पर काम करता है. शनिवार दोपहर उसकी दुकान पर सामान्य चिकित्सालय का कर्मचारी बनकर रमन नामक युवक आया और चिकित्सालय के अंदर रखी 291 स्क्रैप बैटरी भेजने की कोटेशन दुकान पर दी.

इस पर दुकान मालिक ने 32 हजार देकर उस युवक के साथ सामान्य चिकित्सालय भेज दिया और फिर वह युवक उसे सामान्य चिकित्सालय परिसर में बैठा कर बैटरी के सौदे के लिए डॉक्टर से साइन कराने की बात कहकर चला गया. फिर वह युवक उसके पास आया और उसने डॉक्टर के साइन दिखाकर यह कहा कि आरोपी को 32 हजार देने के लिए. पीड़ित ने रमन नामक युवक को 32 हजार रुपये दे दिए और फिर वह 32 हजार लेकर वहां से फरार हो गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर : टिड्डी दल के अटैक से परेशान किसानों की गुहार, 'स्थाई समाधान करो सरकार'

कोतवाली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि एक व्यक्ति ने बैटरी के सौदे के लिए 32 हजार रुपए एक अनजान युवक को दे दिए और फिर वह 32 हजार लेकर फरार हो गया. अभी रिपोर्ट नहीं दी गई है. रिपोर्ट देने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Intro:अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में एक युवक ने फर्जी चिकित्सालय कर्मी बनकर बर्फखाना रोड स्थित रामा बैटरी हाउस पर काम करने वाले एक व्यक्ति से 32 हजार की ठगी कर ली। घटना के बाद पीड़ित ने चिकित्सालय पुलिस चौकी को सूचना दी। इस पर चौकी के पुलिसकर्मी ने घटना का मौका मुआयना बनाकर पीड़ित को शिकायत दर्ज करवाने कोतवाली थाना भेज दिया।


Body:जानकारी के अनुसार पीड़ित ट्रांसपोर्ट नगर निवासी रोहतास ने बताया कि मैं बर्फ खाना रोड स्थित रामा बैटरी हाउस पर काम करता है। शनिवार दोपहर उनकी दुकान पर सामान्य चिकित्सालय का कर्मचारी बनकर रमन नामक युवक आया और चिकित्सालय के अंदर रखी 291 स्क्रैप बैटरी भेजने की कोटेशन दुकान पर दी। इस पर दुकान मालिक ने 32 हजार देकर मुझे उस युवक के साथ सामान्य चिकित्सालय भेज दिया। और फिर वह युवक उसे सामान्य चिकित्सालय परिसर में बैठा कर बैटरी के सौदे के लिए डॉक्टर से साइन कराने की बात कहकर चला गया। फिर वह युवक उसके पास आया और उसने डॉक्टर के साइन दिखाकर यह कहा आप मुझे 32 हजार दे दीजिए मैं गाड़ी में बैटरी रखवा कर दुकान पर पहुंचा दूंगा। तो मैंने उस रमन नामक युवक को 32 हजार रुपये दे दिए और फिर वह 32 हजार लेकर वहां से फरार हो गया। जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी है।


Conclusion:कोतवाली थाना के थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि एक व्यक्ति ने बैटरी के सौदे के लिए 32 हजार रुपए एक अनजान युवक को दे दिए और फिर वह 32 हजार लेकर फरार हो गया। अभी रिपोर्ट दी नहीं गई है। रिपोर्ट देने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

बाईट- अध्यात्म गौतम थाना अधिकारी कोतवाली थाना अलवर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.