अलवर. जिला परिषद में लंबे समय से मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में आरएएस अधिकारी को लगाया जाता है. लेकिन इस बार लंबे समय बाद सरकार ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर आईएएस जसमीत सिंह संधू को लगाया है, उन्होंने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. इसके बाद वह लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं. इसके साथ ही अब कई तरह के बदलाव भी परिषद से जुड़े हुए कामों में देखने को मिल रहे हैं.
उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिला परिषद से गांव पूरी तरह से जुड़े हुए हैं. राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे. कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के प्रयास भी किए जाएंगे.
पढ़ें- अलवर: मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, लूट में काम आने वाली बाइक और 14 मोबाइल बरामद
उन्होंने कहा कि जिला परिषद की तरफ से जल्द ही पौधारोपण का कार्य शुरू किया जाएगा. साथ ही ग्रामीण रोजगार कल्याण योजना, गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार, कैटल शेड सहित सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के साथ ही लोगों को जोड़ने का काम भी किया जाएगा. वहीं, साथ ही फल एवं छायादार पेड़ भी लगाए जाएंगे. इन पेड़ों की रख-रखाव और मेंटेनेंस का काम पर खास ध्यान दिया जाएगा.
संधू ने कहा कि जिला परिषद में कई अन्य तरह के कार्य भी किए जाएंगे. यहां आने वाले प्रत्येक ग्रामीण की समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा. अभी तक लोग अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर धक्के खाते थे. लेकिन अब वो सीधे मुलाकात करके अपनी समस्या रख सकेंगे. जिले में चल रहे मनरेगा कार्य सहित प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर अधिकारी समय पर पहुंचे और लोगों की समस्या सुने, इसका खास ध्यान रखा जाएगा.