ETV Bharat / city

अलवर: जिला परिषद में लंबे समय बाद हुई IAS की तैनाती, शुरू हुए ग्रामीण क्षेत्र में रुके हुए काम - जिला परिषद में IAS की तैनाती

अलवर जिला परिषद में लंबे समय बाद आईएएस की तैनाती हुई है. जिसके बाद परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर जसमीत सिंह संधू को लगाया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला परिषद ग्रामीण क्षेत्र में विकास की सबसे मूल कड़ी होता है. ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखा जाएगा.

alwar news, अलवर समाचार
जिला परिषद में लंबे समय बाद हुई IAS की तैनाती
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 11:01 PM IST

अलवर. जिला परिषद में लंबे समय से मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में आरएएस अधिकारी को लगाया जाता है. लेकिन इस बार लंबे समय बाद सरकार ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर आईएएस जसमीत सिंह संधू को लगाया है, उन्होंने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. इसके बाद वह लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं. इसके साथ ही अब कई तरह के बदलाव भी परिषद से जुड़े हुए कामों में देखने को मिल रहे हैं.

जिला परिषद में लंबे समय बाद हुई IAS की तैनाती

उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिला परिषद से गांव पूरी तरह से जुड़े हुए हैं. राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे. कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के प्रयास भी किए जाएंगे.

पढ़ें- अलवर: मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, लूट में काम आने वाली बाइक और 14 मोबाइल बरामद

उन्होंने कहा कि जिला परिषद की तरफ से जल्द ही पौधारोपण का कार्य शुरू किया जाएगा. साथ ही ग्रामीण रोजगार कल्याण योजना, गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार, कैटल शेड सहित सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के साथ ही लोगों को जोड़ने का काम भी किया जाएगा. वहीं, साथ ही फल एवं छायादार पेड़ भी लगाए जाएंगे. इन पेड़ों की रख-रखाव और मेंटेनेंस का काम पर खास ध्यान दिया जाएगा.

संधू ने कहा कि जिला परिषद में कई अन्य तरह के कार्य भी किए जाएंगे. यहां आने वाले प्रत्येक ग्रामीण की समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा. अभी तक लोग अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर धक्के खाते थे. लेकिन अब वो सीधे मुलाकात करके अपनी समस्या रख सकेंगे. जिले में चल रहे मनरेगा कार्य सहित प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर अधिकारी समय पर पहुंचे और लोगों की समस्या सुने, इसका खास ध्यान रखा जाएगा.

अलवर. जिला परिषद में लंबे समय से मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में आरएएस अधिकारी को लगाया जाता है. लेकिन इस बार लंबे समय बाद सरकार ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर आईएएस जसमीत सिंह संधू को लगाया है, उन्होंने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. इसके बाद वह लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं. इसके साथ ही अब कई तरह के बदलाव भी परिषद से जुड़े हुए कामों में देखने को मिल रहे हैं.

जिला परिषद में लंबे समय बाद हुई IAS की तैनाती

उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिला परिषद से गांव पूरी तरह से जुड़े हुए हैं. राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे. कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के प्रयास भी किए जाएंगे.

पढ़ें- अलवर: मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, लूट में काम आने वाली बाइक और 14 मोबाइल बरामद

उन्होंने कहा कि जिला परिषद की तरफ से जल्द ही पौधारोपण का कार्य शुरू किया जाएगा. साथ ही ग्रामीण रोजगार कल्याण योजना, गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार, कैटल शेड सहित सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के साथ ही लोगों को जोड़ने का काम भी किया जाएगा. वहीं, साथ ही फल एवं छायादार पेड़ भी लगाए जाएंगे. इन पेड़ों की रख-रखाव और मेंटेनेंस का काम पर खास ध्यान दिया जाएगा.

संधू ने कहा कि जिला परिषद में कई अन्य तरह के कार्य भी किए जाएंगे. यहां आने वाले प्रत्येक ग्रामीण की समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा. अभी तक लोग अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर धक्के खाते थे. लेकिन अब वो सीधे मुलाकात करके अपनी समस्या रख सकेंगे. जिले में चल रहे मनरेगा कार्य सहित प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर अधिकारी समय पर पहुंचे और लोगों की समस्या सुने, इसका खास ध्यान रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.