बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बने शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर सैकड़ों किसानों ने कब्जा कर शहजहांपुर टोल को टोल फ्री करवा दिया. हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में रविवार की रात 8 बजे बाद राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान टोल पर पहुंच गए.
किसानों ने शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर जमकर प्रदर्शन किया और टोल को फ्री कर किसान पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की. यहां किसानों ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने कायरतापूर्ण कार्य किया है.
किसानों का कहना है कि हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज निंदनीय कृत्य है. किसानों ने कहा कि वे किसान विरोधी कानून के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं. तीनों बिलों को भाजपा को वापस लेना ही होगा. शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर सैकड़ों किसानों ने करीब दो घंटे से कब्जा कर रखा है.
मामले की सूचना लगते ही प्रशासन मोके पर पहुंचा. बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 9 महीनों से किसान राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर में धरना देकर बैठे हैं.