ETV Bharat / city

नीमराणा: चलते डंपर में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप- देखें VIDEO

अलवर में नीमराणा के घीलोट ओधोगिक क्षेत्र (Ghilot Industrial Area) में आज सुबह अज्ञात कारणों से डंपर अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग लगते ही डंपर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. डंपर में आग शार्ट शर्किट (Short Circuit) के कारण लगी बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 12:51 PM IST

Alwar news Alwar news , Massive fire broke out
चलते डंपर में लगी भीषण आग

बहरोड (नीमराणा). घीलोट ओधोगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों से डंपर में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग लगते ही डम्फर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें - अलवर: नीमराणा की आरआर कंपनी में लगी भीषण आग, उठा धुंए का गुबार...देखें कैसे पल भर में सब कुछ हुआ खाक!

पानी के टैंकर से बुझाई आग

आग की सूचना मिलते ही घीलोट के आस पास में रहने वाले लोगों ने अपने तरीके से आग बुझाई. लेकिन तब तक डंपर का केबिन पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं चालक ने बताया की डंपर में मिट्टी ले जा रहा था. तभी ओधोगिक क्षेत्र में पहुचने पर डंपर के केबिन में शार्ट शर्किट से आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पानी के टैंकर से आग बुझाई.

चलते डंपर में लगी भीषण आग

यह भी पढ़ें - ठाणे: इमारत के बिजली मीटर वाले कमरे में आग लगी, 17 परिवारों को बाहर निकाला गया

समय पर नहीं पहुंच पाते दमकल वाहन

बता दें कि रिक्को शाहजहाँपुर व नीमराणा में दमकलें होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाती हैं. जिसके चलते आग से काफी नुकसान हो जाता है. लेकिन रिक्को के अधिकारी व ओधोगिक क्षेत्र मोन बना रहता है. करीब दो महीने पहले नीमराणा के रिक्को क्षेत्र में एक कंपनी में आग लगने के बाद नीमराणा की दमकलें खराब होने के कारण पूरी कंपनी जलकर राख हो गई थी.

बहरोड (नीमराणा). घीलोट ओधोगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों से डंपर में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग लगते ही डम्फर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें - अलवर: नीमराणा की आरआर कंपनी में लगी भीषण आग, उठा धुंए का गुबार...देखें कैसे पल भर में सब कुछ हुआ खाक!

पानी के टैंकर से बुझाई आग

आग की सूचना मिलते ही घीलोट के आस पास में रहने वाले लोगों ने अपने तरीके से आग बुझाई. लेकिन तब तक डंपर का केबिन पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं चालक ने बताया की डंपर में मिट्टी ले जा रहा था. तभी ओधोगिक क्षेत्र में पहुचने पर डंपर के केबिन में शार्ट शर्किट से आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पानी के टैंकर से आग बुझाई.

चलते डंपर में लगी भीषण आग

यह भी पढ़ें - ठाणे: इमारत के बिजली मीटर वाले कमरे में आग लगी, 17 परिवारों को बाहर निकाला गया

समय पर नहीं पहुंच पाते दमकल वाहन

बता दें कि रिक्को शाहजहाँपुर व नीमराणा में दमकलें होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाती हैं. जिसके चलते आग से काफी नुकसान हो जाता है. लेकिन रिक्को के अधिकारी व ओधोगिक क्षेत्र मोन बना रहता है. करीब दो महीने पहले नीमराणा के रिक्को क्षेत्र में एक कंपनी में आग लगने के बाद नीमराणा की दमकलें खराब होने के कारण पूरी कंपनी जलकर राख हो गई थी.

Last Updated : Nov 17, 2021, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.