अलवर. जिले में निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगर पालिका के लिए चुनाव होने हैं. नामांकन की अंतिम तारीख 5 नवंबर है. ऐसे में सभी पार्टियों की तरफ से चुनाव में पूरी ताकत लगाई हुई है. शहरवासियों को इस बार भाजपा व कांग्रेस से अलावा तीसरे विकल्प भी मिलने जा रहा है. वो है हेल्पिंग हैंड्स. जिसने अलवर में कई सालों से सफाई का बीड़ा उठाया हुआ है. हेल्पिंग हैंड ने निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसी के तहत हेल्पिंग हैंड की तरफ से सभी वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे गए हैं. हेल्पिंग हैंड ने अलवर के सभी 65 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
पढ़ें- आपणी सरकार: बीकानेर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा में एक के मुकाबले दस आवेदन
विशेषज्ञों की मानें तो निकाय चुनाव के बाद नगर परिषद का बोर्ड बनाने में हेल्पिंग हैंड का अहम रोल हो सकता है, क्योंकि हेल्पिंग हैंड को लेकर अलवर के लोग भी खासे उत्साहित और जोश में हैं. हेल्पिंग हैंड की तरफ से अभी तक 22 वार्डों में प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं. सभी प्रत्याशियों की उम्र 30 साल तक है. तो वहीं हेल्पिंग हैंड के प्रत्याशियों में लड़कियों की संख्या भी काफी है.
वैसे तो हेल्पिंग हैंड में सभी उम्र के लोग शामिल हैं. लेकिन इसमें 90 प्रतिशत युवा हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने हेल्पिंग हैंड के प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा अलवर शहर के हालात दिनों-दिन खराब हो रहे हैं. जगह-जगह कचरा जमा रहता है तो वहीं सड़कें टूटी हुई है. लोगों को पानी नहीं मिलता और आए दिन आवारा जानवरों के कारण हादसे हो रहे हैं. इन सभी मुद्दों पर ध्यान रखते हुए काम करना है. आपको बता दें कि निकाय चुनाव के 49 नगरीय निकायों के लिए 16 नवम्बर को मतदान होगा. वहीं 19 नवम्बर को मतगणना होगी.