अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी मोड़ पर प्राइवेट बस स्टैंड के पास बने लकड़ी के कई खोखो में सोमवार अल सुबह अज्ञात कारणों से आग भीषण लग गई. आग इतनी भयानक थी कि लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. सूचना पर एनईबी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दमकल को बुलाया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने 2 घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सभी खोखे जलकर खाक हो गए थे. साथ ही खोखे के बगल में खड़ा एक ट्रक भी आग की चपेट में आ गया. जिससे ट्रक के पिछले सभी टायर और कुछ हिस्सा जल गया.
जानकारी के अनुसार इन सभी खोखो में पंचर मरम्मत, गैस वेल्डिंग, वाहन मैकेनिकों की दुकानें थी. जिनमें सोमवार अल सुबह करीब तीन से चार के बीच भीषण आग लग गई. जिससे सभी खोखे पूरी तरह जल गए. उनमें रखा सामान भी जलकर खाक हो गया. दुकान मालिकों को इसकी सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे. इस दौरान दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई थी.
ये पढ़ें: अलवर के लोगों में कोरोना का डर खत्म!...बाजारों में जुटने लगी भीड़
खोखे के मालिकों का कहना है कि उन्हें सुबह करीब 4 बजे फोन आया. उन्हें कहा गया कि आपके खोकों में आग लग गई है. जिसके बाद वे तुरंत गांव से अपनी दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा तो दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थी. एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. उन्होंने बताया कि आग की वजह से करीब 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हो गया है. जिसमें नए और पुराने 70 टायर, सात खोखों में रखा इलेक्ट्रिशियन का सामान, कंप्रेसर और एक खोखे के बगल में खड़े ट्रक का कुछ हिस्सा भी जल गया.
गौरतलब है कि यह सभी खोखे पंचर मरम्मत, ट्रकों की मरम्मत, गैस वेल्डिंग आदि की दुकान थी. जिसमें रखा सामान जलकर राख हो गया. लेकिन अब तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है.