ETV Bharat / city

अलवर: चुनाव ड्यूटी में आए 8वीं RAC के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

अलवर में चुनाव ड्यूटी पर आए RAC की आठवीं बटालियन के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह राजगढ़ में तैनात था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Municipality election 2020,  Head constable dies due to heart attack
हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:47 PM IST

अलवर. जिले में नगर पालिका चुनाव में ड्यूटी पर आए आरएसी की आठवीं बटालियन के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. कांस्टेबल राजगढ़ में तैनात था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

झुंझुनू जिले के चिड़ावा का रहने वाला आरएसी में हेड कांस्टेबल धर्मपाल चुनाव ड्यूटी के लिए अलवर आया था. अलवर में छह नगर पालिकाओं में चुनाव हुए. इस दौरान धर्मपाल की ड्यूटी राजगढ़ नगर पालिका में लगाई गई. सुबह के समय अचानक धर्मपाल की तबीयत खराब होने लगी. इस पर उसके अन्य साथियों ने इलाज के लिए राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.

पढ़ें- अलवरः गैर हाजिर चल रहे हेड कांस्टेबल का शव रोड पर पड़ा मिला

राजगढ़ थाने के एएसआई सत्यवीर ने बताया मामले में मर्ग दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से धर्मपाल की मौत हुई है, ऐसे में परिवार को सरकारी मदद मिलेगी. बता दें कि धर्मपाल पुत्र ओंकारमल की पोस्टिंग बी कंपनी 8वीं आरएसी गाजीपुर दिल्ली में थी. नगर पालिका चुनाव के लिए दो केंद्रीय कंपनियां पुलिस बल मिला था. इसी दौरान धर्मपाल अलवर आया हुआ था.

पढ़ें- अलवर: एक दिन में तीन शव मिलने से सनसनी, सूर्य नगर में धड़ से अलग मिला सर

अलवर में शुक्रवार को मरने वालों की संख्या खासी ज्यादा रही. अकेले अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में करीब 5 पोस्टमार्टम हुए. इसके अलावा राजगढ़, बहरोड़, भिवाड़ी सहित अन्य जगह भी कई लोगों की मौत के मामले सामने आए.

अलवर. जिले में नगर पालिका चुनाव में ड्यूटी पर आए आरएसी की आठवीं बटालियन के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. कांस्टेबल राजगढ़ में तैनात था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

झुंझुनू जिले के चिड़ावा का रहने वाला आरएसी में हेड कांस्टेबल धर्मपाल चुनाव ड्यूटी के लिए अलवर आया था. अलवर में छह नगर पालिकाओं में चुनाव हुए. इस दौरान धर्मपाल की ड्यूटी राजगढ़ नगर पालिका में लगाई गई. सुबह के समय अचानक धर्मपाल की तबीयत खराब होने लगी. इस पर उसके अन्य साथियों ने इलाज के लिए राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.

पढ़ें- अलवरः गैर हाजिर चल रहे हेड कांस्टेबल का शव रोड पर पड़ा मिला

राजगढ़ थाने के एएसआई सत्यवीर ने बताया मामले में मर्ग दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से धर्मपाल की मौत हुई है, ऐसे में परिवार को सरकारी मदद मिलेगी. बता दें कि धर्मपाल पुत्र ओंकारमल की पोस्टिंग बी कंपनी 8वीं आरएसी गाजीपुर दिल्ली में थी. नगर पालिका चुनाव के लिए दो केंद्रीय कंपनियां पुलिस बल मिला था. इसी दौरान धर्मपाल अलवर आया हुआ था.

पढ़ें- अलवर: एक दिन में तीन शव मिलने से सनसनी, सूर्य नगर में धड़ से अलग मिला सर

अलवर में शुक्रवार को मरने वालों की संख्या खासी ज्यादा रही. अकेले अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में करीब 5 पोस्टमार्टम हुए. इसके अलावा राजगढ़, बहरोड़, भिवाड़ी सहित अन्य जगह भी कई लोगों की मौत के मामले सामने आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.