ETV Bharat / city

GANG जमीन पर : हरियाणा की आकाश गैंग का सरगना अलवर में गिरफ्तार...8 गुर्गे भी हथियारों के साथ धरे गए - crook arrested

पुलिस ने टोल नाके पर दो गाड़ियों को रोका और चेक किया. गाड़ियों से हथियार बरामद हुए. साथ ही 7-8 लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यह आकाश और उसकी गैंग के गुर्गे थे.

हरियाणा की आकाश गैंग, Akash Gang,  Jitendra Gang,  Haryana Police
हरियाणा की आकाश गैंग
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 6:26 PM IST

अलवर. हरियाणा की आकाश गैंग के मुख्य सरगना आकाश और उसके 7 साथियों को अलवर की तिजारा पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ राजस्थान के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग थानों में लूट हत्या, रंगदारी और हथियार रखने समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं.

एक साल पहले आकाश गैंग ने दिल्ली की जितेंद्र गैंग के एक बदमाश को मार दिया था. उसके बाद जितेंद्र गैंग के बदमाशों ने आकाश की मौसी के लड़के को मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद से दोनों गैंग एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं.

आकाश गैंग का सरगना खुद आकाश गिरफ्त में

अलवर की तिजारा पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस को दो गाड़ियों में बदमाशों के आने की सूचना मिली. इस पर अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर पुलिस ने तिजारा टोल पर दो गाड़ियों को रोक लिया. इन गाड़ियों को चेक किया तो एक गाड़ी जयपुर नंबर की और दूसरी हरियाणा नंबर थी.

दोनों गाड़ियों से पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें हरियाणा की आकाश गैंग का मुख्य सरगना आकाश शामिल था. आकाश गुड़गांव के सेक्टर-88 के बमरौली का रहने वाला है. पुलिस ने उनकी गाड़ियों की जांच पड़ताल की और दस्तावेज चेक किए.

पढ़ें- आनंदपाल एनकाउंटर के बाद कैसे बदली लेडी डॉन अनुराधा की जिंदगी...LADY DON की Crime History

पुलिस ने इनके पास से 12 बोर की राइफल, 12 बोर की गन, 315 बोर की राइफल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद की है. पुलिस बदमाशों का रिकॉर्ड तलाश रही है. तिजारा थाना अधिकारी ने बताया कि आकाश गैंग ने एक साल पहले दिल्ली की जितेंद्र गोगी गैंग के एक बदमाश को मारा था. इसके बाद जितेंद्र गैंग के बदमाश आकाश गैंग के पीछे पड़े हुए थे. हाल ही में आकाश की मौसी के बेटे को जितेंद्र गैंग के बदमाशों ने मार दिया. आए दिन इन बदमाशों के बीच गैंगवार की घटनाएं होती हैं.

आकाश गैंग के एक बदमाश को राजस्थान में कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था. इतने बदमाश एक साथ राजस्थान में किस लिए आए थे, क्या वो किसी घटना को अंजाम देने आए थे, इस बारे में बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी की जानकारी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अन्य जिलों की पुलिस को दी है. आकाश के गिरफ्तार साथियों के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी जुटाई जा रह है. इनकी क्राइम रिपोर्ट तलाशी जा रही है. पुलिस इस गैंग की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.

अलवर. हरियाणा की आकाश गैंग के मुख्य सरगना आकाश और उसके 7 साथियों को अलवर की तिजारा पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ राजस्थान के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग थानों में लूट हत्या, रंगदारी और हथियार रखने समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं.

एक साल पहले आकाश गैंग ने दिल्ली की जितेंद्र गैंग के एक बदमाश को मार दिया था. उसके बाद जितेंद्र गैंग के बदमाशों ने आकाश की मौसी के लड़के को मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद से दोनों गैंग एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं.

आकाश गैंग का सरगना खुद आकाश गिरफ्त में

अलवर की तिजारा पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस को दो गाड़ियों में बदमाशों के आने की सूचना मिली. इस पर अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर पुलिस ने तिजारा टोल पर दो गाड़ियों को रोक लिया. इन गाड़ियों को चेक किया तो एक गाड़ी जयपुर नंबर की और दूसरी हरियाणा नंबर थी.

दोनों गाड़ियों से पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें हरियाणा की आकाश गैंग का मुख्य सरगना आकाश शामिल था. आकाश गुड़गांव के सेक्टर-88 के बमरौली का रहने वाला है. पुलिस ने उनकी गाड़ियों की जांच पड़ताल की और दस्तावेज चेक किए.

पढ़ें- आनंदपाल एनकाउंटर के बाद कैसे बदली लेडी डॉन अनुराधा की जिंदगी...LADY DON की Crime History

पुलिस ने इनके पास से 12 बोर की राइफल, 12 बोर की गन, 315 बोर की राइफल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद की है. पुलिस बदमाशों का रिकॉर्ड तलाश रही है. तिजारा थाना अधिकारी ने बताया कि आकाश गैंग ने एक साल पहले दिल्ली की जितेंद्र गोगी गैंग के एक बदमाश को मारा था. इसके बाद जितेंद्र गैंग के बदमाश आकाश गैंग के पीछे पड़े हुए थे. हाल ही में आकाश की मौसी के बेटे को जितेंद्र गैंग के बदमाशों ने मार दिया. आए दिन इन बदमाशों के बीच गैंगवार की घटनाएं होती हैं.

आकाश गैंग के एक बदमाश को राजस्थान में कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था. इतने बदमाश एक साथ राजस्थान में किस लिए आए थे, क्या वो किसी घटना को अंजाम देने आए थे, इस बारे में बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी की जानकारी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अन्य जिलों की पुलिस को दी है. आकाश के गिरफ्तार साथियों के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी जुटाई जा रह है. इनकी क्राइम रिपोर्ट तलाशी जा रही है. पुलिस इस गैंग की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.

Last Updated : Jul 31, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.