ETV Bharat / city

अलवर : बानसूर की हरसोरा पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार - अवैध हथियार धरपकड़ अभियान

अभियान के तहत टीम गठित ने अवैध देसी कट्टा लेकर बिना नंबर की बाइक से घूमते अशोक कुमार और प्रदीप छाबड़ी को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी बबेडी स्कूल के सामने बिना नंबर मोटरसाइकिल पर दो लड़के बैठे हैं.

बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 10:42 PM IST

अलवर. बानसूर की हरसोरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देसी कट्टा लेकर घूम रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर अवैध हथियार की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है.

अभियान के तहत टीम गठित ने अवैध देसी कट्टा लेकर बिना नंबर की बाइक से घूमते अशोक कुमार और प्रदीप छाबड़ी को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी बबेडी स्कूल के सामने बिना नंबर मोटरसाइकिल पर दो लड़के बैठे हैं, जिनके पास अवैध देसी कट्टा है.

पढ़ें- पाक के लिए जासूसी करने वाले संदीप ने उगले राज, आर्मी कैंपस से जुड़ी सूचनाएं साझा करने की एवज में मिलती थी मोटी रकम

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव बबेडी में स्कूल के पास एक अपाचे बाइक पर बैठे युवकों से पूछताछ कर तलाशी ली तो एक की जेब से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और देसी कट्टा व बाइक जप्त कर ली. पुलिस ने मामला आर्म्स एक्ट में दर्ज किया है.

बानसूर में पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में प्रकाश में आए हैं. पुलिस अधीक्षक की ओर से ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

अलवर. बानसूर की हरसोरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देसी कट्टा लेकर घूम रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर अवैध हथियार की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है.

अभियान के तहत टीम गठित ने अवैध देसी कट्टा लेकर बिना नंबर की बाइक से घूमते अशोक कुमार और प्रदीप छाबड़ी को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी बबेडी स्कूल के सामने बिना नंबर मोटरसाइकिल पर दो लड़के बैठे हैं, जिनके पास अवैध देसी कट्टा है.

पढ़ें- पाक के लिए जासूसी करने वाले संदीप ने उगले राज, आर्मी कैंपस से जुड़ी सूचनाएं साझा करने की एवज में मिलती थी मोटी रकम

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव बबेडी में स्कूल के पास एक अपाचे बाइक पर बैठे युवकों से पूछताछ कर तलाशी ली तो एक की जेब से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और देसी कट्टा व बाइक जप्त कर ली. पुलिस ने मामला आर्म्स एक्ट में दर्ज किया है.

बानसूर में पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में प्रकाश में आए हैं. पुलिस अधीक्षक की ओर से ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.