अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. इस बात की सूचना घरवालों के द्वारा संबंधित थाने को दी गई है. मामले की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को पंखे से नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया और अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. रविवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने से पहले युवती सुबह अपनी मां के साथ काम करने गई थी और सुबह 9:30 बजे काम से वापस घर आ गई है. उसके बाद घर कोई नहीं था. जब उसका भाई खाना खाने के लिए घर वापस लौटा, तो गेट लगे हुए थे. उसका भाई जब अंदर झांक कर देखा, तो युवती ने फांसी का फंदा लगाकर पंखे से लटकी हुई थी.
यह भी पढ़ें- जेके लोन अस्पताल: 3 दिन में 18 बच्चों की मौत, जांच के लिए 6 सदस्यीय केंद्रीय टीम पहुंची कोटा
अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि शनिवार शाम कंट्रोल रूम से थाने पर सूचना मिली कि धोबी घट्टा स्थित बाग वाले कुए पर एक 19 वर्षीय युवती पूजा पुत्री हुकम चंद ने अज्ञात कारणों के चलते पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पंखे से नीचे उतारकर शनिवार देर रात अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं रविवार को पंचनामा की कार्रवाई कर युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.