ETV Bharat / city

घनश्याम गुर्जर ने संभाला नगर परिषद सभापति का चार्ज, कहा- शहर में फिर से शुरू होगा विकास कार्य - Rajasthan news

अलवर नगर परिषद में लंबे समय से सभापति को लेकर जारी विवाद शुक्रवार को थम गया. राज्य सरकार के आदेश पर उपसभापति घनश्याम गुर्जर ने सभापति का चार्ज संभाल (Ghanshyam Gurjar took charge as city council chairman) लिया. पदभार संभालने के बाद घनश्याम गुर्जर ने कहा कि शहर में विकास कार्य फिर शुरू होंगे.

Ghanshyam Gurjar took charge as city council chairman
घनश्याम गुर्जर ने संभाला नगर परिषद सभापति का चार्ज
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 3:47 PM IST

अलवर. नगर परिषद में सभापति को लेकर जारी विवाद अब थम गया है. भाजपा के उपसभापति घनश्याम गुर्जर को सभापति का चार्ज (Ghanshyam Gurjar took charge as city council chairman) सरकार की तरफ से दिया गया है. सभापति का चार्ज लेने के बाद घनश्याम गुर्जर ने कहा अलवर शहर में रुके हुए काम होंगे. शहर का फिर से विकास शुरू होगा.

अलवर नगर परिषद में सभापति का पद लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था. कांग्रेस सभापति बीना गुप्ता को एसीबी की टीम ने 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. उसके बाद कांग्रेस ने उनकी सदस्यता समाप्त करते हुए पद से निष्कासित कर दिया. इसके बाद कांग्रेस ने नए सभापति व उपसभापति की नियुक्ति की. लेकिन अस्थाई नियुक्ति कुछ समय में समाप्त हो गई. उसके बाद से लगातार सभापति पद को लेकर हंगामा चल रहा था.

घनश्याम गुर्जर ने संभाला नगर परिषद सभापति का चार्ज

पढ़ें. Uproar in the Alwar Municipal Council : उपसभापति कुर्सी पर जाकर बैठे पार्षद घनश्याम गुर्जर, कहा- न्यायालय के आदेश पर आए नगर परिषद

कांग्रेस सरकार ने भाजपा उपसभापति घनश्याम गुर्जर पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए उनको पद से निष्कासित कर दिया था. लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद उपसभापति घनश्याम गुर्जर ने वापस पदभार ग्रहण किया. उसके बाद से लगातार सभापति पद को लेकर हंगामा चल रहा था. उपसभापति घनश्याम गुर्जर कई बार सभापति की कुर्सी पर बैठकर खुद को सभापति घोषित किया तो कांग्रेसी पार्षदों इसका विरोध किया था.

हंगामे के बाद प्रदेश सरकार ने उपसभापति घनश्याम गुर्जर को सभापति की शक्तियां देते हुए आगामी आदेश तक सभापति का कामकाज करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद शुक्रवार को उपसभापति घनश्याम ने सभापति का पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद घनश्याम गुर्जर ने कहा कि शहर में रुके हुए काम शुरू होंगे. अलवर में विकास का पहिया रुक गया था, लेकिन अब दोबारा शुरू होगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में जो गड़बड़ी हुई, उसकी जांच होगी. उन्होंने कहा कि पार्षदों के भी काम होंगे.

अलवर. नगर परिषद में सभापति को लेकर जारी विवाद अब थम गया है. भाजपा के उपसभापति घनश्याम गुर्जर को सभापति का चार्ज (Ghanshyam Gurjar took charge as city council chairman) सरकार की तरफ से दिया गया है. सभापति का चार्ज लेने के बाद घनश्याम गुर्जर ने कहा अलवर शहर में रुके हुए काम होंगे. शहर का फिर से विकास शुरू होगा.

अलवर नगर परिषद में सभापति का पद लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था. कांग्रेस सभापति बीना गुप्ता को एसीबी की टीम ने 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. उसके बाद कांग्रेस ने उनकी सदस्यता समाप्त करते हुए पद से निष्कासित कर दिया. इसके बाद कांग्रेस ने नए सभापति व उपसभापति की नियुक्ति की. लेकिन अस्थाई नियुक्ति कुछ समय में समाप्त हो गई. उसके बाद से लगातार सभापति पद को लेकर हंगामा चल रहा था.

घनश्याम गुर्जर ने संभाला नगर परिषद सभापति का चार्ज

पढ़ें. Uproar in the Alwar Municipal Council : उपसभापति कुर्सी पर जाकर बैठे पार्षद घनश्याम गुर्जर, कहा- न्यायालय के आदेश पर आए नगर परिषद

कांग्रेस सरकार ने भाजपा उपसभापति घनश्याम गुर्जर पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए उनको पद से निष्कासित कर दिया था. लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद उपसभापति घनश्याम गुर्जर ने वापस पदभार ग्रहण किया. उसके बाद से लगातार सभापति पद को लेकर हंगामा चल रहा था. उपसभापति घनश्याम गुर्जर कई बार सभापति की कुर्सी पर बैठकर खुद को सभापति घोषित किया तो कांग्रेसी पार्षदों इसका विरोध किया था.

हंगामे के बाद प्रदेश सरकार ने उपसभापति घनश्याम गुर्जर को सभापति की शक्तियां देते हुए आगामी आदेश तक सभापति का कामकाज करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद शुक्रवार को उपसभापति घनश्याम ने सभापति का पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद घनश्याम गुर्जर ने कहा कि शहर में रुके हुए काम शुरू होंगे. अलवर में विकास का पहिया रुक गया था, लेकिन अब दोबारा शुरू होगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में जो गड़बड़ी हुई, उसकी जांच होगी. उन्होंने कहा कि पार्षदों के भी काम होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.