ETV Bharat / city

अलवर की मंडी में विदेशी फलों की आवक शुरू - अलवर मंडी में फल

अलवर की मंडी में विदेशी फलों की आवक शुरू हो गई है. मंडी में कैलिफोर्निया के अंगूर और विदेशी कीवी के साथ आलूबुखारा भी पहुंच रहा है. लेकिन इस बार फलों की कीमत कम पैदावार के चलते कुछ बढ़ गई है. वहीं, देसी फलों की आवक भी मंडी में बढ़ गई है.

fruits in alwar mandi,  fruit rate in alwar mandi
अलवर की मंडी में विदेशी फलों की आवक शुरू
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 4:53 AM IST

अलवर. शहर की मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. देश के विभिन्न हिस्सों से फल बिकने के लिए अलवर की मंडी में आते हैं. इन दिनों विदेशी फलों की भी अलवर की मंडी में आवक हो रही है. इनको अलवर के लोग खाना खासा पसंद कर रहे हैं. इस समय सब्जी, फलों के दाम में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. तो वहीं, फलों की कई वैरायटी मंडी में पहुंच रही हैं.

मंडी में कैलिफोर्निया के अंगूर और विदेशी कीवी के साथ आलूबुखारा भी पहुंच रहा है

पढ़ें: अलवर: कोरोना काल में सब्जियों के दाम छू रहे हैं आसमान, आम आदमी परेशान

देसी फलों के साथ विदेशी फल भी मंडी में आ रहे हैं. अलवर की मंडी में इस समय अनार महाराष्ट्र से आ रहा है. अनार 15 रुपए से लेकर 70 रुपए तक बिक रहा है. प्रतिदिन दो गाड़ी अनारों की मंडी में पहुंच रही हैं. इसके अलावा से हिमाचल प्रदेश और जम्मू से सेब आ रहा है. हिमाचल प्रदेश का सेब 20 से 45 रुपए किलो और जम्मू का सेब 40 से 70 रुपए किलो के हिसाब से मिल रहा है. इसके अलावा मौसमी भी महाराष्ट्र से आ रही है. मौसमी 25 से 32 रुपए प्रतिकिलो बाजारों में बिक रही है. पाइनएप्पल आंध्र प्रदेश से आ रहा है. जिसकी कीमत 45 रुपए किलो है. अंगूर, आलूबुखारा, विदेशी कीवी भी आ रही हैं.

कैलिफोर्निया का अंगूर भी मंडी में नजर आ रहा है. आलूबुखारा 135 रुपए किलो तो एक कीवी 30 रुपए के हिसाब से मिल रही है. इसके अलावा अमरूद, केले, नाशपाती, पपीता सहित कई तरह के फल मंडी में आ रहे हैं. लोग भी इन फलों को खासा पसंद कर रहे हैं. कोरोना काल की शुरुआत में वाहनों की आवाजाही बंद थी. ऐसे में फल और सब्जी एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पा रही थी. जिससे किसान को खासा नुकसान हुआ. अब आवाजाही शुरू हो चुकी है. लेकिन कम आवक होने के कारण सब्जी और फलों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

अलवर. शहर की मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. देश के विभिन्न हिस्सों से फल बिकने के लिए अलवर की मंडी में आते हैं. इन दिनों विदेशी फलों की भी अलवर की मंडी में आवक हो रही है. इनको अलवर के लोग खाना खासा पसंद कर रहे हैं. इस समय सब्जी, फलों के दाम में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. तो वहीं, फलों की कई वैरायटी मंडी में पहुंच रही हैं.

मंडी में कैलिफोर्निया के अंगूर और विदेशी कीवी के साथ आलूबुखारा भी पहुंच रहा है

पढ़ें: अलवर: कोरोना काल में सब्जियों के दाम छू रहे हैं आसमान, आम आदमी परेशान

देसी फलों के साथ विदेशी फल भी मंडी में आ रहे हैं. अलवर की मंडी में इस समय अनार महाराष्ट्र से आ रहा है. अनार 15 रुपए से लेकर 70 रुपए तक बिक रहा है. प्रतिदिन दो गाड़ी अनारों की मंडी में पहुंच रही हैं. इसके अलावा से हिमाचल प्रदेश और जम्मू से सेब आ रहा है. हिमाचल प्रदेश का सेब 20 से 45 रुपए किलो और जम्मू का सेब 40 से 70 रुपए किलो के हिसाब से मिल रहा है. इसके अलावा मौसमी भी महाराष्ट्र से आ रही है. मौसमी 25 से 32 रुपए प्रतिकिलो बाजारों में बिक रही है. पाइनएप्पल आंध्र प्रदेश से आ रहा है. जिसकी कीमत 45 रुपए किलो है. अंगूर, आलूबुखारा, विदेशी कीवी भी आ रही हैं.

कैलिफोर्निया का अंगूर भी मंडी में नजर आ रहा है. आलूबुखारा 135 रुपए किलो तो एक कीवी 30 रुपए के हिसाब से मिल रही है. इसके अलावा अमरूद, केले, नाशपाती, पपीता सहित कई तरह के फल मंडी में आ रहे हैं. लोग भी इन फलों को खासा पसंद कर रहे हैं. कोरोना काल की शुरुआत में वाहनों की आवाजाही बंद थी. ऐसे में फल और सब्जी एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पा रही थी. जिससे किसान को खासा नुकसान हुआ. अब आवाजाही शुरू हो चुकी है. लेकिन कम आवक होने के कारण सब्जी और फलों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.