अलवर. जिले में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग रविवार को होगी. चौथे चरण में नीमराणा और बानसूर पंचायत समितियों में वोट डाले जाएंगे. इसके लिए शुक्रवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया. नीमराणा की 15 और बानसूर की 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे. दोनों पंचायत समितियों में कुल 32 ग्राम पंचायतों में वोटिंग प्रक्रिया होगी.
अलवर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 15 मार्च को नीमराण और बानसूर पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए मतदान होगा. इन सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 5 बजे थम चुका है. अब प्रत्याशी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर पाएंगे.
पढ़ें- जयपुर में धार जिलाध्यक्ष बालमुकुंद ने दिया विवादित बयान
बता दें कि 32 पंचायतों में एक लाख 29 हजार 091 मतदाता सरपंच और पंच पद के लिए वोट डालेंगे. इनमें 67 हजार 891 पुरुष मतदाता और 61 हजार 200 महिला मतदाता शामिल है. बानसूर पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 74 हजार 728 मतदाता वोट डालेंगे. 39 हजार 777 पुरुष और 991 महिला मतदाता हैं. पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों में 54 हजार 363 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 28 हजार 114 पुरुष और 26 हजार 249 महिला मतदाता शामिल हैं.
दोनों पंचायत समिति में 32 ग्राम पंचायतों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 76 मतदान केंद्र नीमराणा में बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 2 पंचायत समितियों में एक एक एरिया और 8-8 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. वहीं, सभी जगहों के लिए शनिवार को अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय परिसर से मतदान दल रवाना होंगे.
इनमें बानसूर के लिए 76 मतदान दल, नीमराणा के लिए 60 मतदान और अन्य चुनाव सामग्री रवाना की जाएगी. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. 32 ग्राम पंचायतों में 136 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें बानसूर में क्षेत्र मतदान केंद्र में नीमराणा में 60 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दोनों पंचायत समितियों में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा.