ETV Bharat / city

अलवर : कोडीन फॉस्फेट नारकोटिक ड्रग्स की दवाइयों के साथ चार लोग गिरफ्तार

अलवर में बुधवार को उद्योग नगर थाना पुलिस ने कोडीन फॉस्फेट नारकोटिक ड्रग्स की दवाइयों की 597 बॉटल को बोलेरे से ले जाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें,Codeine Phosphate Narcotic Drugs
कोडीन फॉस्फेट नारकोटिक ड्रग्स की दवाइयों के साथ चार लोग हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 9:13 PM IST

अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना पुलिस ने कोडीन फॉस्फेट नारकोटिक ड्रग्स की दवाइयों की 597 बॉटल को बोलेरो से ले जाते 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बोलेरो और दवाइयों को जब्त कर लिया है.

थानाधिकारी शिवराम सिंह ने बताया कि बुधवार को उद्योग नगर थाना पुलिस सूचना पर पहुंची. 5 कार्टून जिनमें कुल 597, 100ml तरल पदार्थ से भरी बॉटल पैक का निरीक्षण करने पर उनके लेवल क्लेम के अनुसार प्रत्येक बॉटल पर वेल क्योरेक्स कफ सिरप एम एल अंकित पाया गया और प्रत्येक शीशी में कोडीन फॉस्फेट घटक मौजूद हैं जो कि एनडीपीएस कैटेगरी में आता है.

कोडीन फॉस्फेट नारकोटिक ड्रग्स की दवाइयों के साथ चार लोग हुए गिरफ्तार

आरोपी जमशेद पुत्र सौदान निवासी नांगल टप्पा थाना बड़ौदामेव, नासिर पुत्र जुहूरू निवासी पथरोड़ा थाना मालाखेड़ा, इस्लाम पुत्र लाला निवासी नांगल टप्पा थाना बड़ौदा मेव और बने सिंह पुत्र सुखाराम यादव निवासी नांगल टप्पा से उक्त स्वापक घटक युक्त औषधियों को रखने बाबत लाइसेंस और बिल वॉउचर पूछा तो नहीं होना बताया. कोडीन फॉस्फेट नारकोटिक ड्रग है का विक्रय और संग्रह एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/21 और 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी जमशेद, नासिर, इस्लाम और बने सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने तरल पदार्थ से भरी 597 बॉटल और बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है.

बहरोड़ में बदमाशों ने लूटी गाड़ी

अलवर के बहरोड़ उपखंड के मांढ़ण थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुतींना गांव में लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों सहित लूट के दौरान उपयोग में ली गई मारुती गाड़ी बरामद की है.

पढ़ें- जाम से मिलेगी निजात, वनवे हुई ट्रैफिक व्यवस्था, लेकिन वनवे व्यवस्था का व्यापारियों ने किया विरोध

मांढ़ण थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि 11जनवरी को मेरी आई 20 कार से नीमराणा की हैवल्स कम्पनी आ रहा था, तभी कुतींना मोड़ पर पीछे से आ रही. अल्टो कार में सवार आधा दर्जन युवकों गाड़ी के आगे मारुति गाड़ी लगाकर मुझे बंधक बना कर मेरी कार को लूट ले गए.

अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना पुलिस ने कोडीन फॉस्फेट नारकोटिक ड्रग्स की दवाइयों की 597 बॉटल को बोलेरो से ले जाते 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बोलेरो और दवाइयों को जब्त कर लिया है.

थानाधिकारी शिवराम सिंह ने बताया कि बुधवार को उद्योग नगर थाना पुलिस सूचना पर पहुंची. 5 कार्टून जिनमें कुल 597, 100ml तरल पदार्थ से भरी बॉटल पैक का निरीक्षण करने पर उनके लेवल क्लेम के अनुसार प्रत्येक बॉटल पर वेल क्योरेक्स कफ सिरप एम एल अंकित पाया गया और प्रत्येक शीशी में कोडीन फॉस्फेट घटक मौजूद हैं जो कि एनडीपीएस कैटेगरी में आता है.

कोडीन फॉस्फेट नारकोटिक ड्रग्स की दवाइयों के साथ चार लोग हुए गिरफ्तार

आरोपी जमशेद पुत्र सौदान निवासी नांगल टप्पा थाना बड़ौदामेव, नासिर पुत्र जुहूरू निवासी पथरोड़ा थाना मालाखेड़ा, इस्लाम पुत्र लाला निवासी नांगल टप्पा थाना बड़ौदा मेव और बने सिंह पुत्र सुखाराम यादव निवासी नांगल टप्पा से उक्त स्वापक घटक युक्त औषधियों को रखने बाबत लाइसेंस और बिल वॉउचर पूछा तो नहीं होना बताया. कोडीन फॉस्फेट नारकोटिक ड्रग है का विक्रय और संग्रह एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/21 और 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी जमशेद, नासिर, इस्लाम और बने सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने तरल पदार्थ से भरी 597 बॉटल और बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है.

बहरोड़ में बदमाशों ने लूटी गाड़ी

अलवर के बहरोड़ उपखंड के मांढ़ण थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुतींना गांव में लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों सहित लूट के दौरान उपयोग में ली गई मारुती गाड़ी बरामद की है.

पढ़ें- जाम से मिलेगी निजात, वनवे हुई ट्रैफिक व्यवस्था, लेकिन वनवे व्यवस्था का व्यापारियों ने किया विरोध

मांढ़ण थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि 11जनवरी को मेरी आई 20 कार से नीमराणा की हैवल्स कम्पनी आ रहा था, तभी कुतींना मोड़ पर पीछे से आ रही. अल्टो कार में सवार आधा दर्जन युवकों गाड़ी के आगे मारुति गाड़ी लगाकर मुझे बंधक बना कर मेरी कार को लूट ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.