अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने अवैध हथियार खरीदने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं हथियार बेचने के मामले में एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से दो देशी कट्टे 315 बोर, चार कारतूस और हथियार बिक्री के 5 हजार रुपए बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और कहां-कहां हथियार के दम पर वारदातों को अंजाम दिया है. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.
शिवाजी पार्क थाने के थानाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि टेल्को चौराहे से डबल फाटक जाने वाले रोड पर करीब चार-पांच लोग काफी समय से खड़े हुए हैं. यह लोग यहां अवैध हथियार की सौदेबाजी कर रहे हैं. इस मामले में शिवाजी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर यह लोग खड़े हुए दिखाई दिए. पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो दीपेंद्र सिंह के पास 315 बोर का कट्टा मिला, जबकि दूसरे व्यक्ति विजेंद्र के पास भी 315 बोर का कट्टा मिला और अजय सिंह के पास 315 बोर के दो जिंदा कारतूस और विक्रम सिंह के पास भी दो कारतूस मिले हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर में ACB की कार्रवाई, CGST और NHAI के अधिकारियों को दबोचा
वहीं अवैध हथियार और कारतूस बेचने वाले बाल अपचारी के पास 5 हजार रुपए मिले हैं. इस पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया। पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में पूछताछ की तो आरोपियों ने पावटा में लूट करने के लिए हथियार खरीदना बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी दीपेंद्र और विक्रम पावटा प्रागपुरा जिला जयपुर के रहने वाला है. विजेंद्र मुडायन थाना कनीना हरियाणा और अजय सिंह करोड़ा थाना बहरोड का रहने वाला है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से और भी मामले में पूछताछ कर रही है.