अलवर. भिवाड़ी क्षेत्र में लगातार बदमाश एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इस मामले में अलवर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एटीएम लूट की घटनाओं को करने वाली एक गैंग के चार बदमाश अनवर उम्र 25 साल निवासी हरियाणा तावडू, मुस्तफा उम्र 23 साल निवासी मसौली थाना न्यू हरियाणा, तालीम उम्र 26 साल थाना नूह हरियाणा, प्रसाद पुत्र खुर्शीद उम्र 25 साल निवासी गोपालगढ़ भरतपुर को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से एक लूटा हुआ एटीएम और दो लाख दो हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं. इन बदमाशों ने 22 जनवरी 2021 को लक्ष्मणगढ़ में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को उखाड़ लिया था. इस एटीएम में छह लाख 6 हजार रुपए रखे हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बताया कि चारों बदमाशों ने पूछताछ में दो घटना अलवर, एक घटना नीमराणा, दो घटना पुणे में, एक घटना मध्यप्रदेश की कबूली है.
जल्द ही पुलिस को कई अन्य घटनाओं के खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस ने बताया कि यह बदमाश 4 से 5 मिनट में पूरी घटना को अंजाम देते थे. पहले एटीएम की रैकी करते थे, उसके बाद समय देखकर एटीएम का गेट तोड़ देते जो व्यक्ति बुर्का पहनकर एटीएम के अंदर घुसते थे. इसमें से एक व्यक्ति कैमरे पर स्प्रे करके उसे खराब कर देता था. उसके बाद दूसरा व्यक्ति आयरन के तार काट देता था. फिर सभी लोग मिलकर पिकअप और अन्य बड़ी गाड़ी की सहायता से हाइड्रा मशीन में उपयोग लेने वाले रेशम के मजबूत पट्टे से एटीएम को बांधकर तोड़ देते और एटीएम के ऊपरी हिस्से को वहीं छोड़कर फरार हो जाते थे.
बाद में मौका पाकर गैस कटर की सहायता से एटीएम को काटते उसमें रखे पैसे ले लेते थे. पुलिस ने बताया कि इस गैंग में एक टेक्निकल एक्सपर्ट भी शामिल है, जो एटीएम को काटने का काम करता था. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बादलपुर स्थित एटीएम लूट, नीमराणा एटीएम लूट, मौजपुर एटीएम लूट, महाराष्ट्र में एटीएम लूट सहित कई घटनाओं को कबूला है.
पढ़ें- Churu Gang war: एक्शन में पुलिस, हमीरवास थाना SHO लाइन हाजिर, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को इनके पास से एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है. उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने बताया कि सभी बदमाश हरियाणा क्षेत्र के हैं. इनका पुराना क्राइम रिकॉर्ड है. सभी का पुराना रिकॉर्ड चला जा रहा है. पुलिस ने कहा कि चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड के बाद इनसे पूछताछ की जाएगी. इस बैंक के फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जाएंगे. पुलिस टीम की तरफ से इस मामले में बदमाशों का खासा पीछा किया गया, देश के कई राज्यों में दबिश दी गई.