बानसूर (अलवर). पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे. बानसूर में बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वहीं डॉ. शर्मा ने कार्यालय पर थानागाजी दुष्कर्म मामले में कोर्ट के फैसले के बाद प्रेसवार्ता की.
डॉ. शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि दलित महिला के साथ पिछले साल सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी, जिसको लेकर अलवर शर्मसार हुआ था. उस मामले को लेकर मंगलवार को अलवर SC/ST कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए चार दोषियों को आजीवन कारावास और एक दोषी को पांच साल की सजा सुनाई है. डॉ. शर्मा ने कोर्ट के फैसले का सम्मान किया और कहा कि इस फैसले के बाद अलवर में ही नहीं, बल्कि राजस्थान में जो ऐसी दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देते हैं. उन दोषियों को इस प्रकार का दंड दिया जाना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि आज समाज में दलित वर्ग को जागरूक होने की जरूरत है, जिससे की कोई भी घटना दलित वर्ग के साथ न हो सके.
यह भी पढ़ें: हाथरस मामले पर बोले रवि किशन, SIT मामले की जांच कर रही है, 7 दिन में हो जाएगा खुलासा
बता दें कि थानागाजी में एक साल पहले एक दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. दुष्कर्म के आरोपियों की मंगलवार को कोर्ट में चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही एक दोषी को पांच साल की कारावास की सजा सुनाई है. इस बहुचर्चित मामले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने पीड़ित महिला के घर पहुंचकर इस घटना पर दुख जताया था.