अलवर. लॉकडाउन के दौरान देश में केंद्र और राज्य सरकारों का एक दूसरे पर आरोपों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अलवर के पूर्व कैबिनेट मंत्री रोहिताश शर्मा ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से समय-समय पर राज्य सरकारों को बजट जारी किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से लगातार श्रमिकों के खातों में पैसे डलवाए गए. 65 हजार करोड़ रुपये नगद की राशि उनके खातों में डाली गई है.
भाजपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे रोहिताश शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में औषधियों और मेडिकल संसाधन खरीदने में घोटाला हो रहा है. बिना टेंडर के सामान खरीदे जा रहे हैं. ऐसे में मिलीभगत से करोड़ों रुपये के घोटाले की जानकारी मिल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निरंकुश होकर बैठे हैं. घोटाले उनकी आंखों के सामने हो रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने के मोह में फंसे हैं. इन कार्यों में लिप्त मंत्री और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है. अलवर के थानागाजी के मुंडियावास सरिस्का टाइगर रिजर्व से 6 किलोमीटर दूर गांव में बड़ा भंडार मिला है. 25 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में तांबा, सोना, चांदी और आयरन का अभी तक का दुनिया का सबसे बड़ा भंडार पाया गया है. जीएसआई की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इसमें करीब 11 मिलियन टन कॉपर के भंडार हैं.
जीएसआई के भूवैज्ञानिक डॉ. एसके वाधवन के अनुसार 11 मिलियन टन का 5 से 15 प्रतिशत सोना है. जो कि एवरेज 10 प्रतिशत लगाया जाए तो 11 लाख टन बनता है. जो भारत के टोटल गोल्ड से 5 गुना ज्यादा है. ऐसे में प्रदेश सरकार को थानागाजी की तरफ अपना ध्यान केंद्रित करते हुए केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए और जल्द से जल्द इस दिशा में काम करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अलवर में मिले सोना, चांदी और तांबे के भंडार पूरे देश की तस्वीर बदल सकते हैं. प्रदेश सरकार को इससे करोड़ों का राजस्व मिलेगा. वहीं अलवर में रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. अलवर विश्व मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान बनाएगा.