बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के अहीर धर्मशाला में शनिवार को दोपहर बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई. जिसमें बीजेपी के पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान बहरोड़ विधायक बलजीत यादव भ्रष्ट हैं. बहरोड़ की जनता की अब आंख खुल गई है. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव विकास में जीरो और भ्रस्टाचार में हीरो हैं.
पढ़ेंः Exclusive : एक व्यक्ति के कारण गुस्से में छोड़ी थी पार्टी, जो थी सबसे बड़ी भूल - जगत सिंह
बहरोड़ क्षेत्र में विकास तो हो नहीं रहे हैं जबकि करोड़ों रुपए के घोटालें कर क्षेत्र के विकास को धीमा जरूर कर दिया है. क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय हो गई है. टूटी हुई सड़कों पर पैदल भी नहीं चला जा सकता है. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को हर काम में कमीशन चाहिए. जिसके कारण कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है.
वहीं लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व श्रम मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि मैंने राजनीति से सन्यास ले लिया है और मोहित यादव अब जनता की सेवा में करेगा. अलवर सांसद बाबा बालकनाथ से बातचीत हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा या नहीं लड़ूंगा आगामी चुनाव में मोहित के साथ रहूंगा.
बीजेपी अलवर उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान पर भी डॉ. जसवंत सिंह यादव ने भड़ास निकालते हुए कहा कि बहरोड़ नगरपालिका में टिकट वितरण के बाद हुई हार में भी उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव जिम्मेदार हैं. अगर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव अपनी नीति सही रखे तो वो उसको भी प्रधान या जिला प्रमुख बना सकते है.
वहीं, 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी से चुनाव लड़े मोहित ने कहा मैं राजनीति में स्वार्थ से नहीं बल्कि जनता की सेवा करने आया हूं. दो साल बाद जनता के आशीर्वाद से बिना भेदभाव जनता की सेवा करूंगा.
बीजेपी अलवर उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान पर भी डॉ. जसवंत सिंह यादव ने भड़ास निकालते हुए कहा कि जिस तरह से बहरोड़ नगरपालिका में टिकट वितरण के बाद हुई हार में भी उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव जिम्मेदार हैं. अगर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव अपनी नीति सही रखे तो वो उसको भी प्रधान या जिला प्रमुख बना सकते हैं.