ETV Bharat / city

Rajasthan High Court : रिश्वत प्रकरण में पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और आरएएस अशोक सांखला को हाईकोर्ट से मिली जमानत - Nannumal Pahadia and RAS Ashok Sankhla got bail

राजस्थान हाईकोर्ट ने रिश्वत लेने के प्रकरण में जेल में बंद अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और आरोपी आरएएस अशोक सांखला की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया (Nannumal Pahadia and RAS Ashok Sankhla got bail) है. अदालत ने दोनों को जमानत दे दी है.

Rajasthan High Court
कोर्ट के हैमर की तस्वीर
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 4:36 PM IST

अलवर. राजस्थान हाइकोर्ट ने रिश्वत लेने के मामले में जेल में बंद अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और आरोपी आरएएस अशोक सांखला की जमानत याचिकाओं को मंजूर करते हुए दोनों को जमानत दी (Nannumal Pahadia and Ashok Sankhla got bail) है. 27 मई को जमानत याचिका पर न्यायालय ने कहा कि आरोपी मामले में आरोप पत्र पेश होने के बाद ही जमानत याचिका पेश कर सकते हैं. बुधवार को फिर से जमानत के लिए आवेदन किया गया था.

27 मई को हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता की ओर से याचिका में कहा गया कि प्रकरण में उसने न तो 5 लाख की रिश्वत की डिमांड की थी और न ही उसे रिश्वत राशि के साथ पकड़ा गया था. उसने बताया कि पहाड़िया का पहले ही कलेक्टर पद से तबादला हो चुका है. प्रकरण में वो लंबे समय से जेल में बंद हैं. ऐसे में उसे जमानत पर रिहा किया जाए. इस बात का विरोध करते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता विभूति भूषण शर्मा ने कहा कि आरोपी हाइवे निर्माण कंपनी से मासिक वसूली कर रहे थे. इसके अलावा प्रकरण में अनुसंधान लंबित है. यदि उन्हें जमानत दी गई तो वो जांच को प्रभावित कर सकते हैं.

पढ़ें:Rajasthan High Court: पति ने निकाला, लिव-इन पार्टनर ने स्वीकारा, परिवार ने धमकाया तो पहुंची हाईकोर्ट

अदालत ने महाधिवक्ता की इस बात पर गौर करते हुए याचिका को खारिज कर दिया था. एसीबी ने मामले में चार्जशीट पेश कर दी है. जिसके बाद बुधवार को न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन किया गया. इस पर न्यायालय ने पूर्व जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और आरोपी आरएएस अशोक सांखला को जमानत दे दी है.

एसीबी ने आरोपियों को 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा था: परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसकी फर्म दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे का काम कर रही है. काम को निर्बाध रूप से चलवाने के एवज में सरकारी अधिकारी मासिक रिश्वत ले रहे हैं. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने 24 अप्रैल को सेटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी आरएएस अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा को पांच लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा था. बाद में पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को कलेक्टर आवास से गिरफ्तार किया गया था. राज्य सरकार ने कार्रवाई से कुछ दिन पहले ही पहाड़िया का तबादला विभागीय जांच आयुक्त के पद पर किया था. वहीं एसीबी की कार्रवाई से तीन दिन पहले की पहाड़िया कलेक्टर के पद से रिलीव हुए थे.

अलवर. राजस्थान हाइकोर्ट ने रिश्वत लेने के मामले में जेल में बंद अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और आरोपी आरएएस अशोक सांखला की जमानत याचिकाओं को मंजूर करते हुए दोनों को जमानत दी (Nannumal Pahadia and Ashok Sankhla got bail) है. 27 मई को जमानत याचिका पर न्यायालय ने कहा कि आरोपी मामले में आरोप पत्र पेश होने के बाद ही जमानत याचिका पेश कर सकते हैं. बुधवार को फिर से जमानत के लिए आवेदन किया गया था.

27 मई को हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता की ओर से याचिका में कहा गया कि प्रकरण में उसने न तो 5 लाख की रिश्वत की डिमांड की थी और न ही उसे रिश्वत राशि के साथ पकड़ा गया था. उसने बताया कि पहाड़िया का पहले ही कलेक्टर पद से तबादला हो चुका है. प्रकरण में वो लंबे समय से जेल में बंद हैं. ऐसे में उसे जमानत पर रिहा किया जाए. इस बात का विरोध करते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता विभूति भूषण शर्मा ने कहा कि आरोपी हाइवे निर्माण कंपनी से मासिक वसूली कर रहे थे. इसके अलावा प्रकरण में अनुसंधान लंबित है. यदि उन्हें जमानत दी गई तो वो जांच को प्रभावित कर सकते हैं.

पढ़ें:Rajasthan High Court: पति ने निकाला, लिव-इन पार्टनर ने स्वीकारा, परिवार ने धमकाया तो पहुंची हाईकोर्ट

अदालत ने महाधिवक्ता की इस बात पर गौर करते हुए याचिका को खारिज कर दिया था. एसीबी ने मामले में चार्जशीट पेश कर दी है. जिसके बाद बुधवार को न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन किया गया. इस पर न्यायालय ने पूर्व जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और आरोपी आरएएस अशोक सांखला को जमानत दे दी है.

एसीबी ने आरोपियों को 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा था: परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसकी फर्म दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे का काम कर रही है. काम को निर्बाध रूप से चलवाने के एवज में सरकारी अधिकारी मासिक रिश्वत ले रहे हैं. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने 24 अप्रैल को सेटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी आरएएस अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा को पांच लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा था. बाद में पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को कलेक्टर आवास से गिरफ्तार किया गया था. राज्य सरकार ने कार्रवाई से कुछ दिन पहले ही पहाड़िया का तबादला विभागीय जांच आयुक्त के पद पर किया था. वहीं एसीबी की कार्रवाई से तीन दिन पहले की पहाड़िया कलेक्टर के पद से रिलीव हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.