अलवर. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र तिजारा फाटक पुलिया के समीप एसबीआई बैंक में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से बैंक में लगे AC, पंखे, फर्नीचर और बैंक के जरूरी कागजात जलकर राख हो गए. इस मामले की सूचना बैंक प्रशासन को पता लगते ही बैंक प्रशासन ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचना दी. उसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
बैंक मैनेजर दिनकर शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम बैंक में बिजली के सभी उपकरण बंद कर गए थे. अचानक बैंक में लगे यूपीएस में शार्ट सर्किट हो गया, जिससे बैंक में आग लग गई. लेकिन बैंक में रखा हुआ कैश सुरक्षित बच गया और आग से AC, पंखे, फर्नीचर और जरूरी दस्तावेज जल गए. फिलहाल आग लगने से नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है.
यह भी पढे़ं- भीलवाड़ा के बाद जैसलमेर ने दिखाया कोरोना के खिलाफ दम, 35 में से 30 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
फायर ब्रिगेड अधिकारी अमित मीणा के मुताबिक बैंक प्रशासन और पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि तिजारा पुलिया के समीप शिवाजी पार्क एसबीआई बैंक की शाखा में आग लग गई. इस सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर रवाना किया गया और आग पर काबू पाया गया. फिलहाल बैंक में फर्नीचर, जरूरी दस्तावेज AC, पंखे और बिजली की वायरिंग जल गई. लेकिन बैंक में आग लगने पर देखा गया कि बैंक में इमरजेंसी अलार्म नहीं बजा, वरना समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था.