बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ उपखंड के नालपुर गांव की पहाड़ियों में सोमवार को भीषण आग लग (Fierce fire broke out in the hills of Nalpur of Behror) गई. आग की सूचना पर बहरोड़ नीमराना से दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने में जुटी हुई है. आग ने पहाड़ियों को अपने आगोश में ले लिया है. जिससे तेज हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है.
किसानों की ओर से खेतों की जुताई करने के कारण दमकल की गाड़ियां पहाड़ी के नजदीक नहीं पहुंच पा रही है और दमकल कर्मी पाइप लगाकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं. वहीं ग्रामीण भी अपने तरीके से आग बुझाने में जुटे हुए हैं. पहाड़ी में आग लगने के बाद वन्य जीव भी आग की चपेट में आ गए हैं. पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है और आसपास में फंसे लोगों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है. साथ ही पहले घरों के पास में पानी डाला गया था ताकि आग गांव तक न पहुंचे और नुकसान से बचा जा सके. करीब 4 घंटों की मश्क्कत के बाद भी अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
पढ़े:चित्तौड़गढ़: सूली मंगरी की पहाड़ियों पर बुधवार दोपहर लगी भीषण आग