अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुर्जा के पास अचेत अवस्था में मिले मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. संभावना यह जताई जा रही है कि इस मजदूर ने जहरीला पदार्थ का सेवन करने से मौत हुई है. वहीं मजदूर की स्कूटी की डिग्गी में सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहा है. इसके लिए पत्नी और उसकी बड़ी बहन, साला, सहित मामा ससुर जिम्मेदार है.
पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शहर के सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल भीम सिंह ने बताया कि मृतक देवकीनंदन कोली उम्र 35 वर्ष निवासी कोली मोहल्ला कठूमर का रहने वाला था, जो शुक्रवार दोपहर शहर के पास मालाखेड़ा मेगा हाईवे एपीएस स्कूल के पास सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला था. जिसे पुलिस की ओर से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देवकीनंदन की मौत विषाक्त पदार्थ खाने से हुई है, लेकिन जहरीले पदार्थ खाने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देवकीनंदन और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी. पत्नी अलवर में ही किराए पर रहती थी. देवकीनंदन उसके पास आता जाता था. इनके एक बेटी और एक बेटा है. पुलिस ने बताया कि अभी इस संबंध में किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
मृतक के भाई जगदीश पुत्र केसर देव कोली ने बताया कि देवकीनंदन शुक्रवार सुबह घर से स्कूटी से अलवर गया था. सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे उन्हें सूचना दी कि देवकीनंदन ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है और अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती है. परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जगदीश का कहना है कि देवकीनंदन की स्कूटी की डिग्गी में सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहा है. इसके लिए पत्नी व उसकी बड़ी बहन, मामा सुसर और साला जिम्मेदार है. यह लोग मुझे काफी समय से बहुत परेशान कर रहे थे.