ETV Bharat / city

अलवर: दो बच्चों के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, सुसाइड नोट बरामद

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:45 AM IST

अलवर में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं मजदूर की स्कूटी की डिग्गी में सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहा है. इसके लिए पत्नी और उसकी बड़ी बहन, साला, सहित मामा ससुर जिम्मेदार है.

मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, Worker died under suspicious circumstances
मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुर्जा के पास अचेत अवस्था में मिले मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. संभावना यह जताई जा रही है कि इस मजदूर ने जहरीला पदार्थ का सेवन करने से मौत हुई है. वहीं मजदूर की स्कूटी की डिग्गी में सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहा है. इसके लिए पत्नी और उसकी बड़ी बहन, साला, सहित मामा ससुर जिम्मेदार है.

मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शहर के सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल भीम सिंह ने बताया कि मृतक देवकीनंदन कोली उम्र 35 वर्ष निवासी कोली मोहल्ला कठूमर का रहने वाला था, जो शुक्रवार दोपहर शहर के पास मालाखेड़ा मेगा हाईवे एपीएस स्कूल के पास सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला था. जिसे पुलिस की ओर से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देवकीनंदन की मौत विषाक्त पदार्थ खाने से हुई है, लेकिन जहरीले पदार्थ खाने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देवकीनंदन और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी. पत्नी अलवर में ही किराए पर रहती थी. देवकीनंदन उसके पास आता जाता था. इनके एक बेटी और एक बेटा है. पुलिस ने बताया कि अभी इस संबंध में किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

मृतक के भाई जगदीश पुत्र केसर देव कोली ने बताया कि देवकीनंदन शुक्रवार सुबह घर से स्कूटी से अलवर गया था. सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे उन्हें सूचना दी कि देवकीनंदन ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है और अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती है. परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें- ट्वीट पर गरमाई सियासतः सीएम गहलोत के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नसीहत देना बंद करें, प्रदेश कोरोना विस्फोट को संभालें

जगदीश का कहना है कि देवकीनंदन की स्कूटी की डिग्गी में सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहा है. इसके लिए पत्नी व उसकी बड़ी बहन, मामा सुसर और साला जिम्मेदार है. यह लोग मुझे काफी समय से बहुत परेशान कर रहे थे.

अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुर्जा के पास अचेत अवस्था में मिले मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. संभावना यह जताई जा रही है कि इस मजदूर ने जहरीला पदार्थ का सेवन करने से मौत हुई है. वहीं मजदूर की स्कूटी की डिग्गी में सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहा है. इसके लिए पत्नी और उसकी बड़ी बहन, साला, सहित मामा ससुर जिम्मेदार है.

मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शहर के सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल भीम सिंह ने बताया कि मृतक देवकीनंदन कोली उम्र 35 वर्ष निवासी कोली मोहल्ला कठूमर का रहने वाला था, जो शुक्रवार दोपहर शहर के पास मालाखेड़ा मेगा हाईवे एपीएस स्कूल के पास सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला था. जिसे पुलिस की ओर से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देवकीनंदन की मौत विषाक्त पदार्थ खाने से हुई है, लेकिन जहरीले पदार्थ खाने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देवकीनंदन और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी. पत्नी अलवर में ही किराए पर रहती थी. देवकीनंदन उसके पास आता जाता था. इनके एक बेटी और एक बेटा है. पुलिस ने बताया कि अभी इस संबंध में किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

मृतक के भाई जगदीश पुत्र केसर देव कोली ने बताया कि देवकीनंदन शुक्रवार सुबह घर से स्कूटी से अलवर गया था. सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे उन्हें सूचना दी कि देवकीनंदन ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है और अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती है. परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें- ट्वीट पर गरमाई सियासतः सीएम गहलोत के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नसीहत देना बंद करें, प्रदेश कोरोना विस्फोट को संभालें

जगदीश का कहना है कि देवकीनंदन की स्कूटी की डिग्गी में सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहा है. इसके लिए पत्नी व उसकी बड़ी बहन, मामा सुसर और साला जिम्मेदार है. यह लोग मुझे काफी समय से बहुत परेशान कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.